बरेली: रोजा में ब्लॉक से 17 ट्रेनें निरस्त
बरेली (ब्यूरो)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रोजा यार्ड रिमाडङ्क्षलग और रोजा सीतापुर लाइन दोहरीकरण के लिए ब्लाक जारी है। इससे एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रोजाना निरस्त हो रही हैं, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ रही है, जबकि रोजाना 25 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।
देरी से पहुंची टें्रसरोजा में ब्लाक की वजह से शनिवार को ट्रेन 14617 जनसेवा एक्सप्रेस, ट्रेन 14618 जनसेवा एक्सप्रेस, ट्रेन 15211 जननायक एक्सप्रेस, ट्रेन 15212 जननायक एक्सप्रेस, ट्रेन 22551 अंत्योदय सुपरफास्ट, ट्रेन 15043 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस, ट्रेन 15044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस, ट्रेन 15119 वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस, ट्रेन 15120 देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस, ट्रेन 14241 प्रयागराज सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस, ट्रेन 14242 सहारनपुर प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस, 04379 बरेली रोजा मेमू ट्रेन, 04380 रोजा बरेली मेमू ट्रेन, 04305 बालामऊ शाहजहांपुर स्पेशल ट्रेन, ट्रेन 04306 शाहजहांपुर बालामऊ स्पेशल, ट्रेन 04337 सीतापुर सिटी शाहजहांपुर स्पेशल और 04338 शाहजहांपुर सीतापुर सिटी स्पेशल निरस्त रहीं। बरेली से गुजरने वाली कई ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोजा और अन्य ब्लाकों की वजह से कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं।
ये ट्रेन रहेंगी निरस्तइसके अलावा ट्रेन 05920 न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन को रि-शेड्यूल किए जाने की वजह से करीब 18 घंटे देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंची। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बरेली से गुजरने वाली अप लाइन की ट्रेन 15531 अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, ट्रेन 04379 रोजा बरेली पैसेंजर, 12491 जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस, 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस और डाउन लाइन 22552 दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस, ट्रेन 04380 बरेली रोजा पैसेंजर रविवार को निरस्त रहेंगी।
लालकुआं से हावड़ा के लिए संचालित होगी विशेष ट्रेनबरेली: पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल की ट्रेन 05060 और ट्रेन 05059 लालकुआं हावड़ा लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन विस्तार किया जाएगा। विशेष ट्रेन लालकुआं से एक से 29 अगस्त को प्रत्येक गुरुवार और हावड़ा से दो से 30 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को पांच फेरों के लिए किया जाएगा.पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि ट्रेन 05060 लालकुआं हावड़ा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी लालकुआं से दोपहर 1.35 बजे प्रस्थान कर किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, किऊल, जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर, बद्र्धवान, बण्डेल से छूटकर रात 9.30 बजे हावड़ा पर पहुंचेगी। वापसी की यात्रा में ट्रेन 05059 हावड़ा लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी हावड़ा से शुक्रवार रात 11.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को दोपहर 1.55 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 18 एलएचबी कोच लगाये जायेंगे।