पहले दिन एक भी कैंडीडेट ने नहीं कराया नॉमिनेशन
- एमएलसी के लिए 20 अक्टूबर तक होने है नॉमिनेशन
BAREILLY: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन की नॉमिनेशन प्रक्रिया मंडे से शुरू हो गई। पहले दिन एक भी कैंडीडेट्स ने नॉमिनेशन नहीं कराया। हालांकि पर्चा काउंटर पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही। निर्धारित समय के अंदर कैंडीडेंटस के नहीं पहुंचने पर पहले दिन की नॉमिनेशन प्रक्रिया शाम तीन बजे के बाद इलेक्टोरल ऑफिसर द्वारा क्लोज कर दी गयी। एमएलसी के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया कमिश्निरी कार्यालय में चल रहा है। नॉमिनेशन की अंतिम डेट ख्0 अक्टूबर है। क्क् नवंबर को होना है मतदानएमएलसी के लिए मतदान क्क् नवंबर को मतदान होने है। इस बार कैंडीडेंट्स के भाग्य का फैसला ख्,ख्7,फ्फ्क् वोटर करेंगे। असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर मोहम्मद नईम ने बताया कि मतदान का समय इलेक्शन कमीशन ने मॅर्निग 8 से शाम ब् बजे तक तय किया गया है। नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद जो कैंडीडेट्स अपना नाम वापस लेना चाहते है वो ख्7 अक्टूबर तक ले सकते है।