Bareilly:आई नेक्स्ट के मेगा इवेंट बाइकथॉन में अब कुछ ही घंटे का टाइम बचा है. तो आप तैयार हैं ना अपनी चहेती साइकिल के साथ. वैसे तो पूरा शहर साइकिल के साथ इस सफर को तय करने के लिए बेताब है. बाइक और कार के फर्राटा दौर में भी बरेलियंस में साइकिल के प्रति जबरदस्त एक्साइटमेंट इस इवेंट में जोश भरने के लिए काफी है. अभी तक रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ी भीड़ इसकी गवाह है. ऐसे में अगर आपने अभी तक बाइकथॉन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं कराया है तो मायूस मत होइए आज का दिन है ना. बरेलियंस का क्रेज देखकर रजिस्ट्रेशन के लिए सैटरडे को भी काउंटर्स ओपेन रखे गए हैं.


सेक्रेड हट़र्स की गर्ल्स ने कराया रजिस्टेशनसर्टिफिकेट के साथ गिफ्ट्स की भरमारयूं तो बाइकथॉन के हर एक पार्टिसिपेंट को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराया जाएगा। वहीं रैली के इंड में लकी ड्रा भी निकाला जाएगा। लकी ड्रा में फस्र्ट थ्री पार्टिसिपेंट्स क ो साइकिल दी जाएगी। इसके अलावा कई एक्साइटिंग गिफ्ट भी दिए जाएंगे। हम भी हैं बाइकथॉन मेंइन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, रोटरी क्लब ऑफ बरेली साउथ, एनर्जी वल्र्ड जिम, आईएमए, एग्जेल्ट कोचिंग, एलाइट कोचिंग, प्रेम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट और खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, सेक्रेड हाट्र्स, एसएसवी इंटर कॉलेज, मेडिट कोचिंग, जीआरएम कॉलेज, साई स्टेडियम, अल्मा मातेर, राम भरोसे गल्र्स इंटर कॉलेज, बीबीएल स्कूल, एवरग्रीन सोसायटी और एसआर इंटरनेशनल स्कूल जुड़े हैं।ये हैं स्पांसर्स


बाइकथॉन के प्रेजेंटिंग स्पांसर सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड, को-स्पांसर आम्रपाली ग्रुप, मेडिट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, एसोसिएट स्पांसर युवा अधिवक्ता कल्याण समिति, गुरु क्रिस्पो हैं। इसके रिफ्रेशमेंट पार्टनर कमल डेयरी और चिल-एक्स हैं। गिफ्ट स्पांसर्स संजय एंटरप्राइजेज, भारत ऑप्टिकल्स, आउटडोर पार्टनर ऑरिजिन, रेडियो पार्टनर बिग 92.7 एफएम हैं।रेड स्लिप से रिफ्रेशमेंट

रैली शुरू होने पर पार्टिसिपेंट्स क ो किट के साथ ग्रीन स्लिप दी जाएगी। पार्टिसिपेंट को स्लिप रैली के दौरान अपने साथ रखनी होगी। इसके बाद जब पार्टिसिपेंट ट्रैक के यू-टर्न पर पहुंचेगा तो रेड स्लिप दी जाएगी, यह ग्रीन स्लिप एक्सचेंज करने पर दी जाएगी। और रेड स्लिप दिखाने पर सभी पार्टिसिपेंट्स को रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा।इंवर्टिस में रजिस्टेशन के लिए रहा क्रेजसाइकिल का ऑप्शन कोई नहींहर व्हीकल का ऑप्शन होता है, चाहे बाइक हो या कार हो। पर साइकिल का कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। जिसे साइक्लिंग अच्छी लगती है उसे इसके अलावा और कुछ पसंद नहीं आता है। मैैंने भी बचपन में साइकिल से जमकर मस्ती की। मैं अपने फ्रेंड के साथ एक ही साइकिल पर घूमने जाता था। कभी वो साइकिल चलाता, मैं पीछे बैठ जाता और कभी मैं चलाता था। पर आज के समय में साइकिल का क्रेज बहुत कम हो रहा है। स्टूडेंट्स बाइक्स खरीदना पसंद कर रहे हैं। पर आई नेक्स्ट के इवेंट के बाद लोगों का रूझान साइकिल की ओर बढ़ा है।- योगेश राय, केके टेडर्सबचपन से है मुझे क्रेज

मुझे आई नेक्स्ट के इवेंट बाइकथॉन का कांसेप्ट अच्छा लगा है। मुझे वास्तव में साइकिल का क्रेज है। मुझे जब भी समय मिलता है मैं साइक्लिंग करता हूं। मुझे साइक्लिंग के बाद रिफ्रेशनेस फील होती है। बॉडी को फिट रखने के साथ-साथ यह एन्वायरनमेंट फ्रेंडली और इकोनॉमिक भी है। मैं तो बचपन से ही साइकिल क ो लेकर क्रेजी हूं। मैं चाहता हूं, सिटी में टाइम टु टाइम ऐसे इवेंट्स ऑर्गनाइज कराए जाएं। इससे साइक्लिंग को तो प्रमोशन मिलेगा ही साथ ही एन्वायरनमेंट भी हेल्दी होगा। - मुकेश गुप्ता, चेयरमैन, फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स साइक्लिंग में ज्यादा समय दे रहा हूंमैं बाइकथॉन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं इसमें पार्टिसिपेट भी कर रहा हूं। मैं डेली मॉर्निंग में साइक्लिंग करता हूं। हेल्थ और फिटनेस क ो प्रमोट करने के लिए आयोजित हो रहे बाइकथॉन में तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टिसिपेट करना चाहिए। इससे साइकिल के प्रति बरेलियंस की अवेयरनेस भी बढ़ेगी। मैं तो आजकल बाइकथॉन में पार्टिसिपेशन के लिए साइक्लिंग के लिए ज्यादा समय दे रहा हूं। - एडवोकेट अभिनेंद्र सिंह, मुख्य संरक्षक, युवा अधिवक्ता कल्याण समिति

Posted By: Inextlive