होली की हुल्लड़ में झूमे बरेलियंस
- रंगों से सराबोर रहा शहर, उड़ते गुलाल से ढंक गया आसमां
- समितियों और क्लब्स ने भी ऑर्गनाइज किए रंगारंग कार्यक्रम BAREILLY: होली है भाई होली है, बुरा न मानो होली है। होली की सुबह कुछ ऐसी ही आवाजें गली-गली गूंज रहीं थीं। होली की मस्ती में सराबोर लोग हुल्लड़ मचाते हुए एक-दूसरे को रंग लगा रहे थे। कहीं, होली के गुदगुदाते गीतों लोगों को दीवाना बनाये हुए थे तो कहीं लोग फुल साउंड म्यूजिक पर थिरक रहे थे। शाम होते ही लोग नये रंग-रूप में अबीर-गुलाल लेकर घरों से निकल पड़े। दोस्त-मित्र व मिलने वालों को गले लगकर बधाइयां दी। वहीं, सैटरडे को पुलिस ने भी जमकर मस्ती की। इसमें किसी ने सादी वर्दी में तो किसी ने वर्दी को ही रंगों से सराबोर कर दिया। दहन के बाद सेलीब्रेशनथर्सडे को देर रात होलिका दहन के साथ ही होली के रंगों से शहरवासियों का भीगना शुरू हो गया। लोगों ने देर रात ही जमकर रंग खेलने की शुरुआत की। किसी ने गुलाल से तो किसी ने पिचकारी से सबको रंगों से भिगोना शुरू कर दिया। इस मौके पर कॉलोनीज और मोहल्लों में लोगों ने डीजे की व्यवस्था भी कर रखी थी। ताकि होली के सदाबहार गानों और विभिन्न रंगों के उड़ते गुलाल के साथ झूमते हुए आसमान सतरंगी हो उठा। मौका खास था, तो लोगों ने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाकर विश किया। बच्चों और यंगस्टर्स ने टोलियां बनाकर हर किसी को खूब भिगोया। शहर के कालीबाड़ी, बमनपुरी, सिविल लाइंस, डीडीपुरम, मॉडल टाउन, सुभाषनगर, सुरेश शर्मा नगर समेत अन्य इलाकों में भंग संग जमकर बरसे रंग।
वर्चुअल वर्ल्ड भी रहा रंगारंग सेलीब्रेशन के सभी पलों को यादगार बनाने का सबसे बेहतरीन माध्यम वर्चुअल वर्ल्ड भी रंगों से सराबोर रहा। होली के रंगों में सराबोर होकर शहरवासियों ने अपने रंगों में भीगे हुए नए अवतार की फोटो और सेल्फी को सोशल मीडिया के सभी साइट्स पर अपलोड किया। इस मौके पर कइयों ने 'हैप्पी होली' के नाम से ग्रुप पेज भी क्रिएट किया। जिस पर उन्होंने अपनी होली से जुड़ी सभी अपडेट्स अपलोड की। वहीं, विभिन्न एप, स्क्रीनसेवर्स, वॉलपेपर्स, होली गेम्स को भी होली ने खूब डाउनलोड किया। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी लेागों ने अपने रिलेटिव्स को होली के विजुअल्स भी भेजे। चारों ओर सेलीब्रेशन का माहौलशहर की सभी समितियों की ओर से भी इस मौके को खास बना दिया। होली मिलाप मेला समिति की ओर से ऑर्गनाइज फ्क्वें विशाल मेला में खूब धूम लोगों ने मचायी। शहर के सभी गणमान्य समेत आम आदमियों की इसमें जबरदस्त भागेदारी रही। इसके अलावा द हिन्दू सोशल सर्विस ट्रस्ट की ओर से भी होली मिलाप मेला का आयोजन किया गया। इसमें सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही मानव सेवा क्लब की ओर से आयोजित रंगारंग होली सेलीब्रेशन कार्यक्रम में बच्चों और बुजुर्गो ने बेहतरीन परफार्मेस से समां बांध दिया। दूसरी ओर उप्र। कौमी सद्भावना समिति की ओर से गुलाबराय इंटर कॉलेज एवं बालजती स्कूल में समिति के पदाधिकारियों ने लोगों को दिल खोलकर बधाई दी। गौरतलब है कि होली के खास मौके पर यूं तो समितियों और क्लब्स की ओर से पहले से ही कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। वहीं, होली के बाद भी शहर में रंगारंग कार्यक्रमों का माहौल संडे को भी बरकरार रहेगा।