- एक दिन में दो डिग्री का उछाल दर्ज कर पारा पहुंचा 42 के पार

- फ्राइडे दोपहर बाद आसमान पर छा गए घने बादल

- नेक्स्ट वीक हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

BAREILLY: तपती गर्मी से तमतमाए बरेलियंस को फ्राइडे दोपहरी ने और गर्मा दिया। थर्सडे को ब्0.8 डिग्री सेल्सियस पर रहे पारे ने एक ही दिन में दो डिग्री की छलांग लाकर लोगों पर खूब सितम ढाया। दिनभर सूरज के तेज तेवर जहां लोगों को 'जलाते' नजर आए तो उमस ने भी कम परेशान नहीं किया। वहीं पिछले दिनों से अलग हवा भी थमी रही, जिससे दिन भर लोग गर्मी से झुलसते रहे। हालांकि दोपहर बाद आसमान पर घने बादल छाने से लोगों ने बारिश की आस लगाई पर बादलों ने बूंदों को भेजने की जहमत नहीं उठाई। वेदर एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में पारे में उछाल दर्ज होने की संभावना है। वहीं नेक्स्ट वीक हल्की बूंदाबांदी भी सकती है। फ्राइडे को सिटी का मैक्सिमम टेंप्रेचर ब्ख्.म् डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर ख्ब्.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

दोपहर में बरसे अंगारे

सिटी में फ्राइडे दोपहर आसमान से अंगारे बरसे। धूप की तेजी का ये आलम था कि कोई भी दो मिनट भी सूरज के नीचे खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। बेहिसाब गर्मी से बचने के लिए लोगों ने कई जुगत भी लगाई। कोई जूस तो कोई आइसक्रीम से चिल होने की कोशिश में लगा रहा। वहीं चिलचिलाती धूप और सनबर्न से बचने के लिए लोगों ने अपना फेसकवर करके ही घर से बाहर निकलना बेहतर समझा। वहीं दिन भर होते रहे इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट और ब्रेकडाउन ने गर्माहट को और भी विकराल बना दिया। लोग एसी के बिना बस पंखे से गर्मी भगाने में लगे रहे। पर बेतहाशा बिजली कटौती से इंवर्टर भी जवाब दे गए, जिससे फैन ने भी दम तोड़ दिया।

वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से सिटी में अगले दो से तीन दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है। इसके बाद फिर से पारे में उछाल दर्ज होना शुरू हो जाएगा।

डॉ। एचएस कुशवाहा, वेदर एक्सपर्ट

Posted By: Inextlive