ब्लॉक प्रमुख की बेटी को दहेज के लिए घर से निकाला
-बारादरी थाना में पति व सास के खिलाफ एफआईआर
-पति पीडब्लयूडी में है सहायक लिपिक, 20 लाख की कर रहे मांग BAREILLY: बारादरी में ख्0 लाख रुपए दहेज के लिए ब्लॉक प्रमुख की बेटी को क्लर्क हसबैंड ने घर से मारपीट कर निकाल दिया। पत्िन ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके भाई को जान से मारने की धमकी सास और पति ने दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने पति, सास व ननद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। ख्0क्ख् में हुई थी शादीपीडि़त मीनू की मां छोटी वर्मा, उझानी बदायूं की ब्लॉक प्रमुख हैं। उनके पिता हीरालाल वर्मा यूपी क्षेत्र पंचायत प्रमुख संगठन के बरेली जोन के प्रभारी हैं। मीनू की शादी ख्ब् नवंबर ख्0क्ख् में आशापुरम कॉलोनी, बारादरी निवासी जितेंद्र व्यास से हुई थी। जितेंद्र व्यास पीडब्ल्यूडी में सहायक लिपिक हैं। मीनू ने बताया कि शादी के वक्त पिता ने दहेज में दस लाख रुपए नकद और इसके अलावा शादी में करीब ख्0 लाख रुपये अन्य खर्च हुए थे।
तरह-तरह से करने लगे उत्पीड़नमीनू का आरोप है कि इतना दहेज देने के बावजूद पति और सास गीता देवी संतुष्ट नहीं थे। पहले दिन से ही उसे प्रताडि़त किया जा रहा है। पति और सास उस पर आए दिन ख्0 लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाते हैं। जब उसने रुपया न मिल पाने की बात कही तो उसे हर वक्त प्रताडि़त किया जाने लगा। यह भी पता चला है कि उसके मकान का बैनामा भी किसी और के नाम कर दिया गया है। क्क् नवंबर की रात में भी उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया।