बरेली : बार एसोसियेशन बरेली के सचिव अमर भारती ने ट्यूजडे को अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह पटेल के खिलाफ नोटिस जारी कर 16 जनवरी तक स्पष्टीकरण मांगा है। इससे पहले मंडे को भी पांच अधिवक्ताओं को नोटिस जारी हो चुके हैं।

पहले भी पांच अधिवक्ताओं से मांगी नोटिस

बार एसोसिएशन की ओर से प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने संबंधी कार्रवाई के तहत अब संख्या छह हो गई है। इससे पहले पांच अधिवक्ताओं को नोटिस जारी कर 16 जनवरी तक जवाब मांगा गया था। बार की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल बार संविधान के संशोधन के बाद 31 दिसम्बर 2015 तक बढ़ाये जाने से क्षुब्ध कुछ अधिवक्ताओं ने अवैध मीटिंग बुलाकर बार पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने अपशब्द का प्रयोग करने के आरोप है। इस आरोप में बार सचिव ने पांच अधिवक्ताओं को जिनमें जगदीश सरन राठौर, तारकेश्वर चतुर्वेदी पूर्व सचिव चन्द्रशेखर, श्याम मनोहर वर्मा तथा विनोद सिंह को भी नोटिस जारी किया गया था।

अधिवक्ताओं की मांग पर दी नोटिस

बार सचिव ने अवगत कराया कि बरेली बार के तमाम अधिवक्ताओं ने उनसे व अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने अनुरोध किया था कि ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे वकीलों को बार एसोसिएशन से निष्कासित किया जाना चाहिए। बार एसोसियेशन के अध्यक्ष के निर्देश पर सचिव ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत अब तक छह अधिवक्ताओं को नोटिस जारी कर 16 जनवरी तक उनसे जवाब मांगा है।

सुभाषनगर में पत्नी ने अपनी पत्नी की काल डिटेल निकलवाई और उसके प्रेमी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सुभाषनगर में महिला के मायके में रहता है। रहने वाला गोरखपुर का है। एक बैंक में काम करता है। पति को शक हुआ तो कॉल डिटेल निकलवाई पुलिस को को पकड़कर सौंप दिया।

Posted By: Inextlive