- सामान्य दिनों की अपेक्षा बैंकों में रही लोगों की जबरदस्त भीड़

- बैंक बंद होने से पेंशन और जॉब वालों को हो सकती है प्रॉब्लम्स

BAREILLY:

फाइनेंशियल ईयर का लास्ट दिन होने से ट्यूजडे को बैंकों में जबरदस्त भीड़ रही है। सुबह से ही अपने इंपॉर्टेट काम करवाने के लिए बैंक्स में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो कि, रात आठ बजे तक बना रहा। एसबीआई, इलाहाबाद, यूनियन, पीएनबी सहित सभी बैंकों में एक जैसा ही नजारा देखने को मिला। सबसे अधिक भीड़ कचहरी स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में रही। यहां पर सामान्य दिनों की अपेक्षा ख्0 परसेंट अधिक लोगों ने बैंक से जुड़े अपना काम करवाया। कई लोगों को खाली हाथ ही घर वापस लौटना पड़ा।

खूब जमा हुए टैक्स

वेडनसडे से पांच दिनों तक बैंकों के काम बंद होने से ट्यूजडे को बैंक्स से जुड़े सभी काम का क्रियान्वयन हुआ। कैश डिपॉजिट व विड्रॉ के साथ ही चेक क्लीयरेंस और टैक्स भी खूब जमा हुए। बैंक में सबसे अधिक टैक्स जमा होने के साथ ही सरकारी बजट का भुगतान किया गया। बैंक में लंबी लाइन लगे होने से लोगों को अपनी बारी आने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं और बुजुर्गो को उठाना पड़ा।

इनको होगी दिक्कत

चूंकि, बैंक बंद रहेंगे इस वजह से सबसे अधिक दिक्कत जॉब व पेंशन धारकों को होने वाली है। क्योंकि, अधिकतर लोगों की सैलरी महीने के एक दो तारीख को ही अकाउंट्स में पहुंचती है। लेकिन अब सेलरी और पेंशन का पैसा संडे तक बैंक बंद होने से पांच अप्रैल के बाद ही अकाउंट में पहुंचेगा। ऐसे में सैलरी और पेंशन पर डिपेंड रहने वालों को खासा दिक्कत उठानी पड़ेगी।

Posted By: Inextlive