- आरयू के डेट बढ़ाने के बाद भी स्टूडेंट्स के पास एक दिन का मौका

- 7 जनवरी को स्ट्राइक के चलते नहीं होंगे बैंक से जुड़े कोई काम

BAREILLY:

भले ही आरयू ने चालान फीस जमा करने की डेट 7 जनवरी तक बढ़ाकर स्टूडेंट्स को राहत प्रदान कर दी है। लेकिन स्टूडेंट्स के पास दो नहीं मात्र एक ही दिन का समय ही बचा है। क्योंकि, वेडनसडे को बरेली सहित

पूरे देश के बैंक्स स्ट्राइक पर रहेंगे। ऐसे में एक बात साफ है कि, ट्यूजडे को यदि चालान जमा करने से चूक

गए तो, आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि आरयू अब डेट बढ़ाने के बिल्कुल मूड में नहीं है। एक दिन में

हजारों स्टूडेंट्स के चालान फीस बैंकों के माध्यम से कैसे जमा हो पाएंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

आज चूके तो, पड़ेगा भारी

वेडनसडे को होने वाले स्ट्राइक को लेकर बैंकों ने मंडे को बैज धारण कर एवं काला फीता बांधकर गवर्नमेंट

के प्रति विरोध प्रकट किया। यहीं नहीं टीमें बनाकर जन जागरण अभियान भी चलाया। यहीं नहीं ट्यूजडे को चौकी चौराहा केनरा बैंक ब्रांच पर भी बैंक कर्मचारी इकठ्ठा होकर अपनी रणनीति बनाएंगे। ऐसे में ट्यूजडे को भी बैंकों का काम थोड़ा बहुत प्रभावित होने का अनुमान है। इस हिसाब से देखा जाए तो, हजारों स्ट्डेंट्स को चालान फीस जमा कर पाने से वंचित रहना पड़ सकता है।

Posted By: Inextlive