बैंक चालान जमा करने में बेहोश हो गर्ई तीन छात्राएं
BAREILLY: प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया तेजी से शुरू होने के साथ ही मंडे से बैंकों में चालान जमा करने के लिए छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा। आरयू ने तीन बैंक यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक से चालान के लिए करार किया है। मंडे को तीनों बैंक के ब्रांचेज में दिनभर स्टूडेंट्स की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई बार स्टूडेंट्स का बेसब्री का बांध टूटा तो वहां हंगामा भी हुआ। दरअसल फॉर्म के चालान के अलावा गवर्नमेंट जॉब के लिए भी कई कैंडिडेट चालान जमा करने आए थे। खासकर इलाहाबाद बैंक में दोनों चालान के लिए सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। भीड़ होने की वजह से कई बार कनेक्टिविटी लॉस होने की भी कंप्लेन आई। जिसके बाद स्टूडेंट्स हंगामा और धक्का-मुक्की पर उतर आए। उनहें कंट्रोल करने के लिए गार्ड और बैंक कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। यहां तक कि काफी देर से अपनी बारी का वेट करतीं तीन छात्राएं गश खाकर बेहोश हो गई। जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। उनके साथियों ने परिजनों को फोन कर बुलाया। जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।