घर बैठे खुलेगा बैंक में एकाउंट
- टैब बैकिंग के जरिए एसबीआई खोलेगा एकाउंट
टैब बैकिंग के जरिए एसबीआई खोलेगा एकाउंट BAREILLY: BAREILLY: एसबीआई अब शहरवासियों की टैब बैकिंग के जरिए एकाउंट खोलेगा। प्राइवेट बैंकों के बाद एसबीआई ने भी शहर में टैब बैकिंग की सर्विस शुरू कर दी है। पहले फेज में यह सर्विस बरेली और मुरादाबाद में शुरू की गयी है। इसके बाद बाकी शहरों में टैब बैकिंग शुरू की जाएगी। इस सर्विस के बाद बैंक में एकाउंट खुलवाने के लिए बैंक आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह सर्विस लोगों को काफी फायदेमंद हो सकती है। एरिया वाइज जाकर खोलेंगएसबाईआई के डिप्टी जनरल मैनेजर अनिल चोपड़ा ने बताया कि बैंक ने क्7 अक्टूबर से यह सर्विस लोगों के लिए शुरू कर दी है। बैंक के कर्मचारी एरिया और कॉलोनीज को वेरीफाई कर वहां जाएगा। कस्टमर के उनके घर पर ही एकाउंट ओपेन कर दिए जाएंगे। जीरो बैलेंस पर भी एकाउंट खोले जा सकते हैं।