राजश्री मेडिकल कॉलेज के कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक
मानकों के अनुरूप काम ना होने पर एसडीएम ने दिए निर्माण कार्य रोकने के आदेश
कॉलेज ओनर से तीन दिन में मांगे सारे डॉक्यूमेंट्स BAREILLY: सिटी के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज राजश्री मेडिकल इंस्टीट्यूट पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। इसके कंस्ट्रक्शन पर फाइनली रोक लग गई है। डीएम के आदेश पर एसडीएम मीरगंज ने इंस्टीट्यूट पहुंचकर जांच की। वहां उन्होंने पाया कि बिल्डिंग का काम एनबीसी के तहत नहीं हो रहा है। उन्होंने राजश्री ग्रुप के मालिक को तीन दिन में बिल्डिंग के डॉक्यूमेंट सौंपने का निर्देश दिया है। डाक्यूमेंट्स मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फायर डिपार्टमेंट ने पाई थीं खामियांफायर डिपार्टमेंट ने इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई थीं। जनहित को देखते हुए चीफ फायर आफिसर ने बिल्डिंग में काम रोकने की संस्तुति करते हुए डीएम को लेटर लिखा था। डीएम ने एसडीएम मीरगंज को जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। एसडीएम मीरगंज ने बताया कि बिल्डिंग का काम रुकवा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।