- सुभाषनगर पुलिस ने पकड़ा ट्रक

-गोकशी के लिए ले जाए जा रहे थे पशु

BAREILLY:

ट्यूजडे को प्रतिबंधित पशुओं से भरे एक ट्रक को महेशपुरा फाटक के पास चीता पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन मौके से ट्रक चालक एवं कंडक्टर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। ट्रक में 8 पशुओं की मौत हो चुकी थी। जबकि, अन्य पशु बेहद दयनीय स्थिि1त में थे।

स्थानीय निवासियों में बांटा

स्थानीय गौशाला में जगह न होने की वजह से पुलिस ने 30 गायों को स्थानीय निवासियों के वोटर कार्ड की प्रतिलिपी लेकर उन्हें सौंप दिया। वहीं, ट्रक के नम्बर के जरिए पुलिस संबंधित आरोपियों की तलाश कर रही है।

आवाज लगा रहे थे पशु

सुभाषनगर के महेशपुरा फाटक पर सुबह शौच के लिए निकले स्थानीय निवासियों ने रोड से गुजर रहे राजस्थान की नम्बर प्लेट वाली ट्रक से प्रतिबंधित पशुओं की आवाज सुनी। गोकशी के अंदेशे के चलते उन्होंने संबंधित मामले की सूचना सुभाषनगर पुलिस को दी। पुलिस ने महेशपुरा पर गश्त कर रही चीता मोबाइल को ट्रक को पकड़कर जांच करने के निर्देश दिए, जिस पर चीता मोबाइल ने ट्रक का पीछा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक को महेशपुरा ठकुरान फाटक पर खड़ाकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में पुलिस ने ट्रक की जाचं की तो उसमें 38 पशु ठूंसकर लादे गए थे, जिसमें से 8 की मौत हो चुकी थी।

Posted By: Inextlive