'कोरे कागज' ने मचा दी खलबली
आईजी ऑफिस में शिकायत में पहुंचा कोरा कागज
प्रेमनगर पुलिस को सौंपी केस की जांच BAREILLY: आप भी सोचने लगे होंगे कि भला कोरा कागज किसी के लिए क्या मुश्किल खड़ी कर सकता है। लेकिन ऐसा हुआ है। यही नहीं ये कोरा कागज किसी सामान्य आदमी के लिए परेशानी की सबब नहीं बना है, बल्कि बरेली पुलिस के आला अधिकारी इससे हैरान हैं। आलम यह कि इस कोरे कागज की मिस्ट्री जानने के लिए बाकायदा जांच की कमान काबिल हाथों में सौंपी गई है। आईजी ऑफिस तक पहुंचे इस ब्लैंक पेपर का सच जानने के लिए एसएचओ प्रेमनकर को जिम्मा सौंपा गया है। असल को पुलिस इस बात की तहकीकात करनी है कि कागज को भेजने वाली महिला किसी बात को संकेतों में तो नहीं कहना चाह रही है। भ् मई को आईजी ऑफिस पहुंचा कागजआईजी आफिस में भ् मई को डाक से रजिस्टर्ड प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। जिस डाक से लेटर भेजा गया था उस पर भेजने वाले का नाम रिचा शर्मा लिखा हुआ था। इसमें रिचा ने अपने पति का नाम हिमांशु शर्मा लिखा है। इसके अलावा पता ख्भ्-प्रगति नगर, थाना प्रेमनगर बरेली लिखा है। जिस रजिस्ट्री से लेटर भेजा गया उसका नंबर आरयू ख्फ्89भ्म्म्ख् क्आईएन है। आईजी आफिस के शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा जब लिफाफे को खोला गया तो पुलिसकर्मी आश्चर्य चकित रह गए। असल में लिफाफे के अंदर सिर्फ एक कोरा कागज निकला। अब पुलिस के मन में सवाल उठने लगा कि कोरा कागज महिला के द्वारा क्यों भेजा गया। इस कागज को भेजने के पीछे मकसद क्या हो सकता है। कहंीं महिला किसी मुसीबत में तो नहीं और वह संकेतों के आधार पर कुछ कहना चाहती हो। उसने ऐसा किया या फिर इसके पीछे किसी और की कोई साजिश है, जैसे सवाल पुलिस वालों के जेहन में तैरने लगे।
एसएचओ को जांच करने का आदेश ऐसे में इस कोरे कागज की असलियत जानने के लिए आईजी ऑफिस से मामले की जांच के लिए केस को एसएसपी अॅाफिस भेजा गया। एसएसपी ऑफिस में भी जब ऐसा मामला पहुंचा तो वहां भी शिकायतों की जांच करने वाले पुलिसकर्मी हैरान हो गए। अब इस कागज की मिस्ट्री पता लगाने के लिए एसएचओ प्रेमनगर को लिखा गया है। उन्हें कोरे कागज के साथ-साथ लिफाफे पर दिया गया एड्रेस भी दिया गया है। प्रेमनगर एसएचओ से शिकायतकर्ता महिला, जिसका नाम लिफाफे पर लिखा है से लिखित जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है। आई नेक्स्ट ने की पड़ताललिफाफे की सच्चाई पता लगाने के लिए आई नेक्स्ट टीम ने उस एड्रेस पर पहुंची। प्रगति नगर गुलाबराय मांटेसरी स्कूल के पास एक गली में बसी छोटी कॉलोनी है। इससे सटी कॉलोनी सुर्खा है। कॉलोनी में करीब भ्0 मकान है। कॉलोनी में इंट्री करते ही लिफाफे पर दर्ज एड्रेस का मकान है। जब इस मकान की डोर बेल बजाकर रिचा शर्मा और उसके पति के बारे में पूछा गया तो घर में रह रहे सदस्यों ने इस नाम की किसी भी महिला के रहने के बारे में साफ इंकार कर दिया। कॉलोनी के भी लोगों से रिचा व हिमांशु के बारे में पूछा तो उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं थी।
शिकायत में कोरा कागज भेजने के बारे में पता चला है। एसएचओ प्रेमनगर को एसएसपी ऑफिस से जांच भेजी गई है। जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा। अरुण कुमार, सीओ सिटी फर्स्ट