-प्रोग्राम का इनॉग्रशेन डीएम संजय कुमार ने किया

BAREILLY: महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव मेला समिति बरेली की ओर से फ्ब् वां वाल्मीकि सदभावना मेला ट्यूजडे से शुरू हो गया। प्रोग्राम का इनॉग्रशेन डीएम संजय कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने सर्व समाज के ख्00 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र सौंपे। चीफ गेस्ट सीडीओ शिव सहाय अवस्थी, केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार मौजूद रहे। प्रोग्राम के दौरान कमेटी के मेला अध्यक्ष मनोज थपलियाल, मेला निदेशक गोपाल विनोदी, संयोजक महेन्द्र अग्रवाल, सह संयोजक आकाश पुष्कर, सुनील दत्त व अन्य लोग मौजूद रहे।

आयोजित हुए कइर् कार्यक्रम

कार्यक्रम की शुरुआत वाल्मीकि मन्दिर में हवन पूजन के साथ किया गया। हरिद्वार से पधारे महन्त ज्ञानदास ने रामायण का प्रवचन किया। इस मौके पर खेल-कूद, स्कूली बच्चों की वाद-विवाद प्रतियोगिता में दहेज प्रथा, मद्य निषेध जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की गयी। देर शाम म्यूजिकल प्रोग्राम्स के साथ ही पश्चिम बंगाल के जादूगर सम्राट ने जादू की विभिन्न कलाबाजियों से मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया।

Posted By: Inextlive