Bareilly: बरेली स्पोट्र्स स्टेडियम में दो दिवसीय जनपद स्तरीय स्पोट्र्स शुरू हुए. वहां थर्सडे को जिमनास्टिक बैडमिंटन और क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. क्रिकेट में स्टेडियम ब्लू विजेता रही वहीं जिमनास्टिक में करीब 60 गल्र्स और ब्वॉयज ने हिस्सा लिया. गेम में प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन कर लोगों को चौंका दिया. इस मौके पर स्टेडियम में प्लेयर्स का जमघट लगा हुआ था.


सारस्वती और लेखा firstजूनियर एज ग्रुप में शुरू हुए जिमनास्टिक कॉम्पिटिशन में बरेली के कई स्कूलों ने हिस्सा लिया। इसमें थर्सडे को गल्र्स और ग्रुप से तीन-तीन ऑप्टर्स ऑर्गनाइज किए गए। गल्र्स ग्रुप में फस्र्ट फ्लोर में सारस्वती टंडन, बॉल्टिंग टेबल में लेखा रानी फस्र्ट रहीं। वहीं ब्वॉयज ग्रुप में पैरलर वॉर, फॉर्मल हाउस और बेल्टिंग टेबल ऑप्टर्स का आयोजन किया गया। इनका रिजल्ट फ्राइडे को जारी किया जाएगा। जिमनास्टिक कोच संतोष शर्मा ने बताया कि फ्राइडे को सभी रिजल्ट घोषित किए जाएंगे तब तक प्लेयर्स को रिजल्ट के लिए वेट करना पड़ेगा। Stadium blue winner
जनपद स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट फ्रांसिस और स्टेडियम ब्लू के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लू टीम ने निर्धारित 15 ओवर में एक विकेट खोकर 166 रन बनाए। इसमें अनिल गिरी ने नाबाद 103 रनों का योगदान दिया। जवाब में मैदान पर उतरी सेंट फ्रांसिस की टीम 14 ओवर में 66 रन बना कर ऑल आउट हो गई। ब्लू स्टेडियम ने 100 रनों से मैच जीत लिया। सेंट फ्रांसिस के पीयूष ने 20 रन जोड़े। वहीं दूसरा मैच जोया और सीसीसी क्लब के बीच हुआ। जोया ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 123 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें मयंक, अतीक ने 15-15 और नदीम ने 10 रन का योगदान दिया। सीसीसी के सुमित और नितेश भारद्वाज ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीसीसी क्लब 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें विपिन ने सर्वाधिक 20 और नितेश भारद्वाज ने 10 रन का योगदान दिया। दोनों ही टीम के प्लेयर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

Posted By: Inextlive