BAREILLY:

शहर के बाकरगंज ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा की गई

पुलिस ने हर हरकत पर रखी थी पैनी नजर

लोगों ने देर रात तक आउटिंग को एंज्वॉय किया।

बकरीद के मुबारक दिन पर नमाजियों ने सजदे में झुके सिर झुकाए, वहीं गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को बधाई दी। शहर के बाकरगंज स्थित ईदगाह मस्जिद में करीब तीन हजार लोगों ने नमाज अदा की। वहीं आला हजरत पर आखिरी नमाज के बाद लोगों ने देर रात तक आउटिंग को एंज्वॉय किया।

मस्जिदों में उमड़े नमाजी

शहर में नमाज अदायगी का सिलसिला सुबह सात बजे से ही शुरू हो गया था। सबसे पहली नमाज दरगाह शराफत मियां पर अदा की गई। वहीं, बाकरगंज स्थित ईदगाह मस्जिद में हजारों की तादाद में नमाजियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच नमाज अदा की। यहां पर दरगाह आला हजरत के मुफ्ती अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां ने नमाज अदा करवाई। इस दौरान डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी, नगर आयुक्त, एसीएम समेत अन्य पुलिस, प्रशासन व अन्य लोग मौजूद रहे।

चला मुबारकबाद का सिलसिला

नमाज अदा करने के बाद बकरीद की मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया। इस मौके पर सुबह घरों में तरह तरह के पकवान बनाए गए थे। शाम ढलने के साथ ही शहर के कुतुबखाना, सिविल लाइंस व अन्य एरिया के मार्केट में परिवार संग पहुंचकर जमकर मस्ती की।

कड़े सुरक्षा घेरे के बीच नमाज अदा हुई

ईद के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस और फोर्स के जवान तैनात रहे। वे हर हरकत पर नजर बनाए हुए थे। इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी मौका मुआयना कर रहे थे।

Posted By: Inextlive