Baheri Assembly Election Result 2022 Live Update : बहेड़ी से समाजवादी पार्टी के अताउर रहमान जीते, बीजेपी के छ्त्रपाल सिंह दूसरे नंबर पर
बरेली (ब्यूरो)। Baheri Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2022 Live Update बहेड़ी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अताउर रहमान 124145 मत पाकर जीत गए। 120790 वोट पाकर बीजेपी के छत्रपाल सिंह दूसरे नंबर पर रहे। वहीं बहुजन समाज पार्टी के आसे राम 15814 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे। बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र बरेली जिले में आता है। इस जिले में बहेड़ी के अलावा मीरगंज, भोजीपुर, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट और आंवला सहित 9 विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां दूसरे चरण में 14 फरवरी, 2022 को मतदान हुआ था।Baheri Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Candidates 2022
बहेड़ी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वर्तमान विधायक छत्र पाल सिंह गंगवार पर एक फिर भरोसा जताते हुए उन्हें बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने संतोष, समाजवादी पार्टी (सपा) ने अताउर्रहमान और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने असे राम को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है।Baheri Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2017
2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहेड़ी से बीजेपी के छत्र पाल सिंह 108846 वोट प्राप्त करके विधायक बने थे। बीएसपी के नसीम अहमद निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे। उन्हें 66009 वोट मिले थे। दोनों प्रत्याशियों की हार का अंतर 42837 वोट था। उस समय यहां 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2017 में यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 187229 और महिला मतदाताओं की संख्या 157157 थी। इस विधानसभा में उस समय कुल मतदाता 344388 थे।