डीएम गौरव दयाल ने बहेड़ी तहसील और बहेड़ी, भोजीपुरा ब्लाक का किया निरीक्षण

टेबल और अलमारियों में मिली कई खामियां,

BAREILLY: बेहतर दफ्तर में बहेड़ी तहसील और बहेड़ी ब्लाक और भोजीपुरा ब्लाक फेल हो गए। सैटरडे को डीएम गौरव दयाल ने अचानक तीनों जगह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर डीएम ने जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द ही सभी दफ्तरों में सुधार के अधिकारियों को निर्देश दिए। किसी भी दफ्तर में सीएफएल भी नहीं जलती मिली और वायरिंग भी खराब मिली। डीएम ने सभी अलमारियों को ओपन कराकर देखा तो पाया किसी भी फाइल में लेवल ही चस्पा नहीं था। टेबल पर जॉब चार्ट, अधिकारी के नाम और पद की पट्टियां भी नहीं लगी हुई थीं।

सड़कों का काम जल्द पूरा हो

डीएम ने बहेड़ी तहसील के निरीक्षण के दौरान जीपीएफ पास बुकों में डिटेल पर मंथ करने के निर्देश दिए । उन्होंने पुरानी बिल्डिंग को तोड़न से पहले नए डिजाइन चेक कर लिए जाए और वर्किंग संस्था लैकफेड नींव खोदने से पहले बिल्डिंग का ले आउट दिखाये। डीएम ने प्रस्तावित मेगा फूड पार्क के एप्रोच मार्ग का भी निरीक्षण किया और इसे चौड़ा करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्ब्.ख् किमी लंबे रिछा-जहानाबाद का वर्क भी जल्द पूरा कराने के निदेर्1श दिए।

जंगली कुत्तों पर लगाम के लिए ग्राम प्रधान बनाएं वालंटियर

डीएम ने ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, कोटेदारों और पब्लिक के लोगों के साथ भी मीटिंग की। उन्होंने जंगली कुत्तों की दहशत का भी समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने वन विभाग और नगर पालिका द्वारा ज्वाइंट अभियान चलाने के लिए कहा। डीएम ने ग्राम प्रधानों से कहा कि वह वालंटियर्स बनाएं और पालतू कुत्तों के गलों में पट्टे डालें ताकि पालतू और जंगली कुत्तों की पहचान कर सकें। डीएम ने गन्ना किसानों का पैसा होली से पहले दिलाने का भरोसा दिलाया। बहेड़ी में गंदगी पर विशेष सफाई और अतिक्रमण अभियान चलाने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive