बाघ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची
FATEHGANJ PURVI : काठगोदाम से हावड़ा जा रही डाउन बाघ एक्सप्रेस मंडे सुबह वन्थरा ( शाहजहांपुर ) रेलवे स्टेशन के करीब टूटी पटरी से गुजरने पर पलटने से बाल- बाल बच गयी। इस दौरान ट्रेन को झटके भी लगे। यात्रियों मे हड़कम्प मच गया। ड्राइवर द्वारा सूचना दिये जाने के वाद रेलवे विभाग ने लखनऊ दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों को संचालन एक घंटे से अधिक समय तक रोक दिया। इस दौरान लखनऊ दिशा की ओर जाने वाली कई सुपरफास्ट ट्रेनों को कटरा तिलहर व बिलपुर समेत कई स्टेशनों पर रोक दिया गया।
सुबह तीन बजे की है घटनायह घटना सुबह लगभग तीन बजे की है। बाघ एक्सप्रेस बन्थरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। वैसे ही ट्रेन को झटके लगने शुरू हो गये। एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने पटरी टूटी होने की आशंका स्टेशन मास्टर बन्थरा को बताई। कन्ट्रोल रूम ने लखनऊ दिशा को जाने वाली क्ख्ख्फ्8 जम्मूतवी वाराणसी एक्सप्रेस , क्ख्ब्फ्0 दिल्ली लखनऊ दूरनतो, क्फ्0क्0 डाउन दून एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को बिलपुर तथा तिलहर स्टेशनों पर रोक दिया। घटना स्थल पर पहुंचे रेल कर्मियों ने टूटी पटरी पर क्लैम्प बांधकर कई घंटो तक स्पीड कॉशन देकर ट्रेनों को गुजारा।