BAREILLY: स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रहे राधेश्याम गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के तहत थर्सडे से मुख्य ड्रॉ के मैचेज का आरंभ हुआ। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से ऑर्गनाइज हो रहे इस टूर्नामेंट के तीसरे और मुख्य ड्रॉ के पहले दिन मिक्स डबल्स, वूमेन सिंगल्स, मेन सिंगल्स, वीमेन डबल्स और मेन डबल्स के मैचेज खेले गए। इससे पहले टूर्नामेंट का इनॉग्रेशन एडीएम ई अरुण कुमार यादव ने किया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल वाजपेयी, सेक्रेट्री अनिल मेहरोत्रा, डीएल खट्टर समेत कई मौजूद रहे।

पहले दिन यूपी के धुरंधर ढेर

मुख्य ड्रॉ के पहले ही दिन अधिकांश यूपी के धुरंधर ढेर हो गए। मिक्स्ड डबल्स में यूपी के खिलाडि़यों को दो जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा। जबकि वीमेन सिंगल्स के मुकाबले में 9 यूपी की खिलाडि़यों को हार का सामना करना पड़ा। जबकि महज दो में ही उन्हें जीत मिली। मेन सिंगल्स में भी यूपी के खिलाडि़यों को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। इसके तीन मैचों में जहां हार का सामना करना पड़ा तो महज एक मैच में ही जीत का मुंह देखा। वीमेन डबल्स के मैच में यूपी की खिलाडि़यों ने थोड़ी लाज रखी। इसमें तीन मैच में जीत तो इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

Posted By: Inextlive