-राधेश्याम गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के खेले गए फाइनल मैचेज

BAREILLY: राधेश्याम गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मैचेज में पेट्रोलियम और तेलंगना की टीम का दबदबा रहा। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट के तहत संडे को मेंस सिंगल्स, मेंस डबल्स, वीमेन सिंगल्स, वीमेन डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मैचेज खेले गए। मेंस सिंगल्स में एयर इंडिया के समीर ने हरियाणा के केतन चहल को ख्क्-ख्फ्, ख्क्-09 और ख्क्-क्ब् से मात दी। मेन डबल्स में केरल के एलविन फ्रांसिस व पेट्रोलियम के अरूण विष्णु ने रेलवेज के अनिल कुमार और छत्तीसगढ़ के वैंकेट गौरव प्रसाद को ख्क्-क्8 और ख्क्-क्0 से हराया। वीमेन सिंगल्स में तेलंगना की रूथविका शिवानी ने महाराष्ट्री की नेहा पंडित को ख्क्-क्0 और ख्क्-क्8 से हराया। वीमेन डबल्स में तेलंगाना की मनीषा व मेघना ने पेट्रोलियम की अर्पणा व कनार्टक की पूर्विशा को क्भ्-ख्क्, ख्क्-क्9 और ख्क्-क्8 से हराया। मिक्स्ड डबल्स में पेट्रोलियम की अर्पेणा बालन व अरूण विष्णु ने एयर इंडिया के संयम शुक्ला और तेलंगना की मनीषा ने ख्क्-क्7 और ख्क्-क्फ् से मात दी।

केंद्रीय मंत्री ने दी प्राइज

टूर्नामेंट के फाइनल मैचेज में बतौर चीफ गेस्ट सेंट्रल मिनिस्टर संतोष गंगवार मौजूद रहे। उन्होंने सभी विजयी खिलाडि़यों को प्राइज दिया। उन्होंने उपविजेता और विजेता खिलाडि़यों को दस लाख रुपए के चेक वितरित किए। इस ऑकेजन पर आरएसओ अरूणेंद्र पांडेय, एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अनिल बाजपेयी, सेक्रेट्री मेहरोत्रा, बसंत चतुर्वेदी, रवि कपूर, डीएल खट्टर समेत कई मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive