बैडमिंटन प्रतियोगिता में जुटेंगे सीनियर खिलाड़ी
BAREILLY: राधेश्याम गुप्ता इंडियन मेजर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में कई सीनियर शटलर्स खिताब के लिए भिड़ेंगे। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा यह प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम में 17 से 22 मार्च तक कंडक्ट कराई जाएगी। एसोसिएशन के सेक्रेट्री अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि पहले दो दिन क्वालीफाइंग राउंड ऑर्गनाइज किए जाएंगे और बाद में मुख्य ड्रॉ के मैचेज होंगे। प्रतियोगिता में करीब 425 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिसमें कई सीनियर नेशनल रैंकिंग के खिलाड़ी भी होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्राइज मनी प्रतियोगिता होगी, जिसमें करीब 10 लाख रुपए तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। 40 सीनियर्स खिलाड़ी सीधे मेन ड्रॉ के लिए खेलेंगे बाकी क्वालीफाइंग राउंड से प्रवेश करेंगे। प्रतियोगिता में मेन व वूमेन सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के मैचेज होंगे।
किला इंस्पेक्टर को आईजी ने लगायी फटकारBAREILLY: मामले की सही जानकारी अधिकारियों को न देने पर आईजी विजय सिंह मीना ने इंस्पेक्टर किला कमरुल हसन को जमकर फटकार लगायी। मामला किला के छीपी टोला में जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। दरअसल रामपुर गार्डन के रामकुमार ने आईजी से शिकायत की थी कि जमीर अहमद ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस मामले में इंस्पेक्टर ने जांच में मामला सही पाया था लेकिन बाद में जमीर एसएसपी के सामने पेश हो गया जिसके बाद रामकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। थर्सडे को रामकुमार इसकी शिकायत आईजी के पास लेकर पहुंचे। जिसपर आईजी ने इंस्पेक्टर से कहा कि उन्हें जब सही मामला पता था तो एसएसपी को बताना चाहिए था। यदि उनसे भी कोई गलत आदेश हो जाता है तो भी इसकी जानकारी दें।