-भमोरा की घटना, भैंस बेचकर लौट रहे था किसान

बेटी की शादी के लिए भैंस बेचा था, बदमाशों ने 40 हजार रुपए लूटे

भमोरा : बेटी की शादी के लिए रुपए जुटाने के मकसद से दो भैंस बेचने के बाद लौट रहे किसान से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 40 हजार रुपए लूट लिए। दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांबिंग की लेकिन बदमाशों का कहीं कुछ पता नहीं चला।

फसल हो चुकी है बर्बाद

जमालपुर गांव निवासी किसान मोहर पाल मौर्य गेहूं की फसल बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हो चुकी है। बेटी की शादी बदायूं जिले में तय हो चुकी है। 30 अप्रैल को बरात आनी है। शादी के लिए रुपयों की व्यवस्था के लिए थर्सडे को देवचरा नखासे में बेटे रोहित के साथ दो भैंसे बेचने गए थे। नखासे में दो भैंस 40 हजार रुपए में बिकी।

बाइक पर सवार थे तीन बदमाश

बरेली-बदायूं रोड से नकटपुर जाने वाले रोड पर बाग के पास पीछे से तीन बाइक सवार बदमाश पहुंचे और पिता-पुत्र को घेर लिया। तमंचा सटाकर बदमाशों ने चालीस हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने कांबिंग की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। गत 29 मार्च को आंवला रोड पर मकरंदपुर रेलवे फाटक के पास आंवला के मिर्जापुर गांव निवासी छेदालाल के बेटे राजीव के साथ लूटपाट हुई थी।

लूट की सूचना पर बदमाशों धरपकड़ के लिए कांबिंग की गई है। पीडि़त ने तहरीर दी है। जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राकेश यादव, थानाध्यक्ष

Posted By: Inextlive