Bareilly: संडे को शहर कुछ बदला-बदला सा नजर आया. कफ्र्यू में ढील सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक थी इसलिए सुबह से ही सड़कों पर अच्छी खासी भीड़ दिखी. दोपहर बाद फिर से पूरे शहर में सन्नाटा पसर गया. पूरे दिन सब कुछ सामान्य और शांतिपूर्ण रहा. कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. पुलिस ने कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले 19 अन्य लोगों को अरेस्ट भी किया. वहीं डीएम मनीष चौहान ने बताया कि मंडे को कफ्र्यू में सुबह 5 से 9 बजे तक ढील दी जाएगी. सावन के आखिरी सोमवार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.


बढ़ी उम्मीदसंडे को प्रशासन ने लोगों की सहूलियत के हिसाब से सुबह से दोपहर तक ढील दी थी। सुबह से ही लोग ढील का फायदा उठाने के लिए घरों से निकलकर मार्केट में पहुंच गए। इस वजह से बरेली  सुबह से ही आम दिनों की तरह नजर आई। पूरे दिन हालात शांतिपूर्ण रहने से प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में भी सब कुछ बहुत जल्द ठीक होने की उम्मीद बढ़ गई है। तैयार हुई गोपनीय रिपोर्ट


कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर के राममोहन राव ने बताया कि प्रशासन ने संडे को साढ़े छह हजार लीटर दूध, साढ़े नौ हजार पैकेट ब्रेड, 55 क्विंटल आटा, 4 हजार गैस सिलेंडर और अन्य जरूरत के सामान की सप्लाई की। लोगों की शिकायत पर फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट ने 16 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। 5 दुकानों के सैंपल लिए गए तथा 40 किलो वेस्ट मैटीरियल को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि कुछ लोग शहर की फिजा को बिगाडऩे के लिए लोगों को भड़का रहे हैं। उनकी पहचान कर ली गई है। एक गोपनीय रिपोर्ट तैयार हो गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। ये रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि मंडे को बरेलियंस पुलिस और प्रशासन की मदद करें, जिससे सावन का अंतिम सोमवार शांतिपूर्ण निपट सके। अमन कमेटियों ने शुरू किया कामआईजी देवेंद्र चौहान ने कहा कि बरेली पुलिस कांवड़ स्कीम काम कर रही है। कावडिय़ों के हर जत्थे के साथ पुलिस की मोबाइल टीम रही। कफ्र्यू उल्लंघन में 19 लोग अरेस्ट किए गए हैं। संडे को सभी अमन कमेटियों ने शहर में अपने-अपने एरिया में भ्रमण किया और लोगों को समझाया।  चस्पा किया सफीनाआईजी ने बताया कि अब तक 26 मुकदमें दर्ज कर लिए गए हैं। दंगों के आरोपियों के घरों पर सफीना चस्पा कर दिया गया है। आरोपी पुलिस स्टेशन में आएं और अपनी बात रखें। अगर कोई भी दोषी पाया गया तो उसकी गिरफ्तारी की जाएगी और पुलिस उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। पेट्रोल बम का इस्तेमाल कर सकते हैं उपद्रवी

शहर के अमन-चैन में खलल डालने के लिए उपद्रवी पेट्रोल बम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी आशंका प्रशासन ने जताई है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से इस पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किया है। जिला पूर्ति अधिकारी केएल तिवारी ने आदेश में कहा है कि पेट्रोल व डीजल पंप वाले कस्टमर्स को व्हीकल्स में ही तेल की आपूर्ति करें। किसी भी दशा में बोतल या जरीकेन आदि में इसे ना प्रोवाइड करें। अगर ऐसा करता हुआ कोई भी पंप मालिक पाया गया तो उसके खिलाफ संगत नियमों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि बरेली शहर में उपद्रव के दौरान कई जगह आगजनी की गई थी। इसमें पेट्रोल व डीजल का ही इस्तेमाल किया गया था।कफ्र्यू लागू होने के डर से बुजुर्ग को लगी चोटकफ्र्यू का टाइम खत्म होते ही लोग जल्द से जल्द घरों में जाने के लिए दौड़ लगाने लगते हैं। संडे को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कफ्र्यू लागू होने के डर से एक सत्तर वर्षीय बुजुर्ग काफी तेज गति से दौडऩे लगे। तेज दौडऩे के कारण वो सड़क पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें तुरंत चौपुला स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। बुजुर्ग का नाम श्याम नारायण अग्रवाल है। श्याम नारायण के साथ उनकी पत्नी शगुन अग्रवाल भी थीं। शगुन ने बताया कि श्याम नारायण उनकी शुगर की दवाई लेने के लिए घर से निकले थे। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कफ्र्यू में ढील खत्म होने में सिर्फ पांच मिनट का टाइम बांकी था।

Posted By: Inextlive