कीचड़ में तब्दील हुआ बदायूं-दातागंज मार्ग
बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पूर्वी में फ्राईडे को हल्की बारिश से ही बिलपुर फाटक पार स्थित बदायूं-दातागंज मार्ग की सडक़ दलदल में तब्दील हो गई। सावन के पूर्व ही लोगों ने ट्विटर के अलावा पत्र भेज कर भी अधिकारियों से शिकायत कर मार्ग टूटे हिस्से की मरम्मत कराने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने मार्ग के गड्ढों में मलवा डलवाकर खानापूर्ति कर दी थी। इसके बाद हुई बारिश में गड्ढों ने विकराल रूप ले लिया, जहां सडक़ के हालात अत्यधिक दयनीय होने पर राहगीरों का निकलना दूभर है।
व्यापार पर असर
वहीं मार्ग पर स्थित दुकानदारों का कहना है कि सडक़ पर कीचड़ होने से व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। देहात क्षेत्र से आने वाला व्यक्ति मार्ग पर स्थित दुकानों से खरीदारी करने की वजह मार्ग पर कीचड़ होने की वजह से नगर के मेन बाजारों को पहुंच रहे है। गड्ढों में फंसकर वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। राहगीर भी फिसल कर चोटिल हो रहे हैं, जिस कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हाईवे से जुड़ता है मार्ग
जानकारी के मुताबिक उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग का हिस्सा बिलपुर रेलवे ऊपरगामी पुल के मध्य का हिस्सा होने से पिछड़ा रह गया है। जो 10 किलोमीटर की दूरी के बाद स्टेट हाईवे 126 में जुड़ जाता है.और बदायूं कासगंज मथुरा आगरा दिल्ली को जाने वाले अधिकतर बड़े वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं।
ट्विटर हैंडल के जरिए अधिकारियों को उक्त मार्ग के बारे में अवगत कराया गया था, जहां मरम्मत के नाम पर गड्ढों में पीली ईंट का मलवा डालकर खानापूरी कर दी गई थी। एक माह भी नही बीता मार्ग पर फिर बड़े गड्ढे हो गए।