हादसों के 'बड़ा बाईपास' फिर मौत
दो ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
हाईटेंशन लाइन की वजह से वनवे बना हादसे का कारण > BAREILLY: बड़ा बाईपास लोगों की जिंदगी के लिए आए दिन मुसीबत बन रहा है। बड़ा बाईपास पर कई जगह हाईटेंशन तार की वजह से बने वनवे ही हादसे का मुख्य वजह है। संडे रात भी बड़ा बाईपास पर भयंकर हादसा हुआ। हादसे में दो ट्रक आपस में टकराने के बाद एक ट्रक स्कार्पियो से टकराकर पलट गया। हादसे में स्कार्पियो सवार एक शख्स की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। वहीं हादसे में एक ट्रक के हेल्पर का हाथ भी कट गया। वहीं जिला हॉस्पिटल कर्मचारियों का आरोप है कि कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी ने मेमो नहीं लिया। दिल्ली से जा रहे थे गोलाभ्8 वर्षीय संतराम शादीपुर दिल्ली में रहते थे। वह डीटीसी में ड्राइवर थे। उनकी बेटी संगीता पति अरविंद के साथ दिल्ली में रहती है। अरविंद मूलरूप से गोला गोकरन नाथ के पास खरगापुर गांव का रहने वाला है। वह दिल्ली में सिविल इंजीनियर है। कुछ दिनों पहले अरविंद की मां सावित्री देवी बाइक से गिरने के चलते घायल हो गई थीं। उन्हीं को देखने अरविंद, सुनीता, संतराम, सास कमलेश, साला मनीष, बेटे अर्पित और दोस्त सचिन के साथ स्कार्पियों से जा रहे थे।
अचानक ट्रक आपस में टकराए मंडे सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाईपास पर लालपुर के पास दो ट्रक आपस में टकरा गऐ। दोनों ट्रक वनवे होने के चलते आमने-सामने आ गया। यही नहीं एक ट्रक ने उनकी स्कार्पियो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कार्पियो दूसरी ओर जाकर गिरी जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां संतराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में ट्रक का हेल्पर ख्ख् वर्षीय प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसका हाथ ही कटकर अलग हो गया। अन्य हादसे में दो घायल वहीं संडे रात दो अन्य अलग-अलग हादसे में दो लोग घायल हो गए। पहले हादसा फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्तरा के पास हुआ। इसमें दुर्गानगर निवासी ख्ख् वर्षीय महेश घायल हो गया। वहीं दूसरा हादसा बड़ा बाईपास पर इनवर्टिस के पास हुआ। यहां हादसे में बीसलपुर निवासी फैय्याज घायल हो गया। दोनों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।दो ट्रक आपस में टकराने के बाद एक ट्रक स्कार्पियो से टकरा गया था। एक शख्स की मौत हो गई। ट्रक के हेल्पर का भी हाथ कट गया। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कमल सिंह, एसओ इज्जतनगर