बीए के छात्र गैंग बना पेट्रोल पंपों से लूटते थे तेल
बरेली (ब्यूरो)। खर्च पूरा करने के लिए बीए के चार छात्रों ने जरायम की राह पकड़ ली। छात्रों ने गैंग बनाकर पेट्रोल पंपों से तेल लूट की कई वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दिया। फरीदपुर और बिथरी चैनपुर थाने में कई घटना में मुकदमे दर्ज होने के बाद भी पेट्रोल पंपों पर लूट करने वाले गिरोह को पुलिस पकडऩे में नाकाम साबित हो रही थी। संडे की रात सवा दो बजे भुता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंग बनाकर लूट करने वाले चारों छात्रों को अरेस्ट कर लिया।
लूट की बना रहे थे योजना
रविवार की रात सवा दो बजे भुता थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि पेट्रोल पंपों पर तेल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला गैंग मरैला चौकी पुलिया के पास लूट की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मरैला चौकी पुलिया के पास पहुंचे और चार संदिग्ध युवकों से पूछताछ की तो सही से जवाब नहीं दे पाए। शक होने पर कार की तलाशी ली तो उसमें 50-50 लीटर की दो खाली कैन बरामद हुई। तीन के पास से एक-एक तमंचा और एक पास चाकू बरामद हुआ। साथ ही लूट के दस हजार रुपए भी बरामद हुए। पुलिस चारों को थाने ले आई।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम रंजीत पुत्र कन्तूरी निवासी अब्दुल्लापुर माफी थाना इज्जतनगर, शिवम पुत्र वीरपाल निवासी अधलखिया थाना इज्जतनगर, दिव्यांशु पटेल पुत्र नानक चंद निवासी गांव रूपापुर बढ़ेपुरा थाना इज्जतनगर व निर्दोष पटेल पुत्र भगवानदास निवासी गांव डडिया थाना इज्जतनगर बताया। उन्होंने बताया कि वे इंटर में एक साथ पढ़ते थे, तभी से दोस्त थे। 12वीं पास करने के बाद दिव्यांशु पटेल ने पढ़ाई छोड़ दी। जबकि अभियुक्त रंजीत, शिवम और निर्दोष बीए की पढ़ाई कर रहे थे।
रात में एकांत के पेट्रोल पंपों को बनाते थे निशाना
परिजनों से खर्च के लिए पैसे न मिलने पर चारों ने पेट्रोल पंपों से तेल लूट की योजना बनाई। चारों कार से रात के समय एकांत और सुनसान जगहों वाले पेट्रोल पंपों पर जाते थे और पहले कार में काफी मात्रा में पेट्रोल व कैनों में तेल भराते और बाद में तमंचे दिखाकर फरार हो जाते थे। चारों ने 14 अगस्त भुता क्षेत्र के प्रीति पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। साथ ही उन्होंने थाना फरीदपुर व बिथरी चैनपुर में भी लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
चारों पर कई-कई मुकदमे
पेट्रोल पंपों से तेल लूट करने वाले अभियुक्त रंजीत पर अलग-अलग थानों में पांच, शिवम पर पांच, दिव्यांशु पटेल पर छह और अभियुक्त निर्दोष पटेल पर चार मुकदमें दर्ज हैं। चारों पर सभी मुकदमे वर्ष 2022 में दर्ज हुए हैं। जबकि दिव्यांशु पटेल पर वर्ष 2021 में भी इज्जतनगर थाने में धारा 307 में एक मुकदमा दर्ज हुआ था।
10 हजार रुपए लूट के बरामद
03 तमंचे व छह जिंदा कारतूस
01 चाकू तलाशी में मिला
50 लीटर की दो खाली कैन बरामद
01 कार स्विफ्ट डिजायर वर्जन
चारों छात्र मस्ती करने के लिए पेट्रोल पंपों से तेल लूट करते थे। चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात