जिंदगी के इम्तिहान टूट गई कासिम की सांसें
फतेहगंज पश्चिमी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बीकाम स्टूडेंट की मौत, दोस्त घायल
बीसीबी में एग्जाम देने आ रहा था बाइक से, ड्राइवर ट्रक लेकर फरार > BAREILLY: कासिम घर से एग्जाम देने के लिए निकला था लेकिन एग्जाम देने से पहले ही वह जिंदगी के इम्तिहान में फेल हो गया। उसकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट में उसका दोस्त घायल हो गया। ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। ननिहाल रहकर कर रहा थ्ा पढ़ाईख्भ् वर्षीय कासिम मूलरूप से रमपुरा बुजुर्ग, रामपुर का रहने वाला है। वह बरेली कालेज से बीकॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। उसके परिवार में पिता फुरकान, मां अनीसा, और तीन भाई मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद फरहीन और गुलबेज हैं। कासिम अपने नाना अशफाकउल्लाह के घर गढ़ी मोहल्ला, शीशगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रहा था। ट्यूजडे सुबह वह नाना के घर से बरेली कालेज एग्जाम देने के लिए निकला था। उसके साथ में गिरधरपुर निवासी राजवीर भी था।
हेलमेट भी नहीं आया कामपुलिस के अनुसार सुबह सूचना मिली कि धनेहटा फाटक के आगे टोल प्लाजा से पहले एनएच ख्ब् पर ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी है। पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए बरेली भेजा लेकिन कासिम की पहले ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कासिम के परिजनों ने बताया कि बाइक कासिम चला रहा था और राजवीर पीछे बैठा था। ट्रक ने पीछे से साइड से टक्कर मारी जिससे दोनों नीचे गिर गए। कासिम ने हेलमेट पहना था लेकिन हेलमेट टूट गया। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।