इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में विधि विभाग द्वारा नंवागुत छात्रों के लिए &दि स्टारी नाइट&य थीम पर फ्र शर पार्टी का आयोजन मेन सभागार में हुआ. विश्वविद्यालय कुलाधिपति और बरेली मेयर डॉ. उमेश गौतमएवं कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ. चीफ गेस्ट प्रो. वाईडीएस आर्या ने छात्रों को फ्र शर पार्टी की शुभकामनाएं दी.



बरेली (ब्यूरो)। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में विधि विभाग द्वारा नंवागुत छात्रों के लिए &दि स्टारी नाइट&य थीम पर फ्र शर पार्टी का आयोजन मेन सभागार में हुआ। विश्वविद्यालय कुलाधिपति और बरेली मेयर डॉ। उमेश गौतमएवं कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। चीफ गेस्ट प्रो। वाईडीएस आर्या ने छात्रों को फ्र शर पार्टी की शुभकामनाएं दी। विभाग के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर रीना जायवाल ने छात्रों को फ्र शर्स पार्टी की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में रैंप वाक, इंट्रो, टैलेंट राउंड, और सवाल जवाब हुए इसके बाद आयुष को मिस्टर फ्र शर व प्रियांशी को मिस फ्र शर, युवराज को मिस्टर रनरअप व आयुषी को मिस रनअप चुना गया। हुसैफ को मिस्टर कॉन्फिडेंट व वर्षा को मिस कॉन्फिडेंट, विशेष को मिस्टर अटायर व शबीहा को मिस अटायर चुना गया। इस मौके पर प्रोफेसर केके दुबे, डीन लॉ प्रो। रीना जैसवाल, इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी डीन प्रोफेसर आरके शुक्ला, पत्रकारिता डीन डॉ। राजेश शर्मा, ह्यूमैनिटीज एंड अप्लाइड साइंस डीन प्रो। पीपी सिंह, विधि प्रो। शौकत अली, विभाग के विभागाध्यक्ष प्रखर सक्सेना, डॉ। विश्वनाथ शर्मा, डॉ। नूपुर सोनी, मेघा मिश्रा, सलोनी राठौर, अल्पिका वर्मा, शिखा श्रोत्रिया, दीपक कांडपाल एवं विद्यार्थियों की उपस्तिथि रही।

Posted By: Inextlive