एसडीएम सदर ने एसएसपी से की शिकायत

एसडीएम के फर्जी साइन कर बैनामा करने का भी आरोप

BAREILLY: एसडीएम सदर के फर्जी साइन कर जन कल्याण सहकारी आवास समिति की जमीन बेचने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। एसडीएम सदर रजनीश राय ने एसएसपी को क्9 फर्जी बैनामों की लिस्ट सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस को एफआईआर दर्ज कर ली है।

बिहार मान नगला में है लाखों की कीमत की जमीन

एसडीएम सदर ने एसएसपी से शिकायत की है कि बिहार मान नंगला इज्जतनगर में करीब ख्000 वर्ग मीटर जमीन जन कल्याण सहकारी आवास समिति की है। वह इस समिति के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा पंकज मिश्रा इसके सचिव हैं। उनका आरोप है कि जिन लोगों के नाम क्9 प्लाट के बैनामे किए गए हैं उनमें से किसी ने एनओसी नहीं ली है। यही नहीं आवास विकास की प्रशासकीय समिति से इन्हें मेंबर भी नहीं बनाया गया है। यही नहीं जांच में सामने आया है कि उनके फर्जी सिग्नेचर बनाकर बैनामे के डाक्यूमेंट तैयार किए गए हैं। करीब क् करोड़ की जमीन को फर्जी तरीके से बिल्डर को बेंच दी गई है। यही नहीं बीडीए से नक्शा पास करने की भी झूठी सूचना दी। इस केस की जांच के लिए एसडीएम द्वारा ख्9 अप्रैल को पंकज मिश्रा को पक्ष रखने के लिए बुलाया गया तो झूठे तथ्य पेश किए। एक बार फिर 7 मई को बुलाया गया तो पंकज मिश्रा पेश ही नहीं हुए।

Posted By: Inextlive