-नेशनल वोटर्स डे पर नाटकों व गीतों के माध्यम से किया अवेयर

-स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, सभी को दिलायी गई शपथ

नेशनल वोटर्स डे पर नाटकों व गीतों के माध्यम से किया अवेयर

-स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, सभी को दिलायी गई शपथ

BAREILLY:

BAREILLY: है मतदान जरूरी, ऐ मेरा दीवाना पन है या इलेक्शन का सुरूर, मतदान दे-मतदान दे जैसे थीम पर बने नाटकों और गीतों के माध्यम से बरेली कॉलेज में नेशनल वोटर्स डे मनाया गया। सभी ने प्रस्तुति से लोगों को वोट के प्रति अवेयर करने का प्रयास किया। स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई और मानव श्रृंखला भी बनायी गई। इस दौरान कुछ नए वोटर्स को कलर्ड वोटर कार्ड भी वितरित किए गए।

नाटक के जरिए सब कुछ बता दिया

नेशनल वोटर्स डे पर बीसीबी ग्राउंड में कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। डीएम ने बच्चों को शपथ दिलायी और रैली को रवाना किया। रैली के बाद बीसीबी के सभागार में अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किए गए.सबसे ज्यादा अवेयर लखीमपुर खीरी से आए कलाकारों द्वारा किए गए नाटक ने किया। इस नाटक में बताया गया कि एक किसान को अपने खेत की सिंचाई की चिंता के लिए वोट डालने नहीं जाता था। वह मिस्त्री भी बुलाता है लेकिन जब वह बेटी के लिए रिश्ता देखने के लिए कई सारे रिश्तेदारों को लेकर जाने की बात करता है। तब मिस्त्री बताता है कि जैसे उसे अपनी बेटी के लिए अच्छे वर के लिए उसका कई लोगों की राय के बाद चुनाव जरूरी है। ऐसे ही अच्छी सरकार के लिए सभी का वोट जरूरी है.प्रोग्राम में डीएम, एडीएम ई, एसपी टै्रफिक, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive