-अक्षय तृतीया पर साउथ इंडियन ज्वैलरी की जमकर हो रही डिमांड

-राजस्थानी, कलकतिया, कोयम्बटूर के डिजाइन से बाजार गुलजार

BAREILLY: अक्षय तृतीया के नजदीक आते ही बरेलियंस परचेजिंग केलिए रेडी हैं। वहीं कस्टमर्स को लुभाने के लिए ज्वैलर्स ने भी तैयारी कर ली है। गोल्ड की लेटेस्ट और ट्रेडिशनल डिजाइनों के साथ-साथ इस बार साउथ इंडियन डिजाइंस की ज्वैलरी मार्केट में छाई हुई है। वहीं ख्ब् कैरेट गोल्ड मूर्तियां, रिंग्स, झुमके समेत अन्य आइटम्स भी बाजार में मौजूद हैं।

साउथ इंडियन ज्वैलरी की धूम

साउथ इंडियन गोल्ड ज्वैलरी डिजाइंस की खासियत कस्टमर्स को अटै्रक्ट कर रही हैं। इस डिजाइन में लोगों को अल्ट्रामोड, सुपरवैन और वेटलेस क्वॉलिटी मिलती है। ज्वैलरी लो वेटेड है। साथ ही इसकी बेहतरीन कारीगरी, मीनाकारी और नक्काशी से उभरती चमक से लोग खुद को दूर नहीं रख पा रहे हैं। साउथ इंडियन ज्वैलरी में अंगूठी, पेंडल्स, चेन, मंगलसूत्र, मांगटीका अवेलेबल है।

कई राज्यों की डिजाइंस मौजूद

सोने की चमक ही सोणे सोने की पहचान है लेकिन जब उसमें बेहतरीन नक्काशी उभरती है तो रंगत और भी निखर जाती है। गोल्ड ज्वैलरी पर की जाने वाली नक्काशी में संस्कृति झलकती है। इसी आधार पर ज्वैलरी कहां की है यह पहचाना जाता है। लेकिन देश के सभी राज्यों में से कुछ ऐसे राज्य है जहां की डिजाइंस लोगों को ज्यादा लुभाती हैं। इसमें कलकत्ता, मुंबई, कोयम्बटूर, जोधपुरी, राजस्थानी डिजायंस शहर में अबलेबल है। ज्वैलर्स इसकी जबरदस्त सेल की उम्मीद अक्षय तृतीया पर कर रहे हैं।

कुछ खास है आपके लिए

सर्राफा बाजार से लोगों को हमेशा कुछ नए डिजाइंस की उम्मीद रहती है। ज्वैलर्स ने कस्टमर्स की इन्हीं ख्वाहिशों को ध्यान में रखते हुए कलेक्शंस अवेलेबल किए हैं। ज्वैलर्स ने ख्ब् कैरेट हॉलमॉर्क लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, ताजमहल, करधनी और एक एक ग्राम के गोल्ड नोट मंगवाए हैं।

लेटेस्ट कलेक्शंस में इस बार खास साउथ इंडियन गोल्ड ज्वैलरी को मंगाया गया है। जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

संजय अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाला ज्वैलर्स, नियर हिंद टाकीज

कस्टमर्स हर ऑकेजन पर स्पेशल की डिमांड करते हैं। इसलिए ऑकेजन पर ज्वैलरी के कलेक्शंस मंगाए जाते हैं।

पुनीत अग्रवाल, ओनर, रामकुमार अग्रवाल एंड संस सर्राफ, चौपुला

लोगों की डिमांड के अनुसार सर्राफा बाजार भी बदलता रहता है। इसीलिए गोल्ड की लेटेस्ट डिजाइंस को पहले से ही मंगा लिया गया है।

विवेक अरोड़ा, तनिष्क स्टोर मैनेजर, रामपुर गार्डेन

Posted By: Inextlive