पीसीएम और जेडबीसी में आसानी से करा सकते हैं एडमिशन।

BAREILLY: इंटरमीडिएट पास आउट स्टूडेंट्स जो साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेना चाहते हैं, बरेली में पढ़ाई के लिए उनके पास बेहतरीन मौके हैं। जहां वह पढ़ाई कर वह अपना कॅरियर बना सकते हैं। बरेली में बीएससी की टोटल 14,460 सीट हैं। आरयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

 

मेरिट के आधार पर होगे एडमिशन

आरयू से जुड़े कॉलेजों में बीएससी में एडमिशन की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। बीएससी में एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शरू हो चुकी है। आरयू में एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया केन्द्रीकरण योजना के तहत ऑन लाइन होगी। स्टूडेंट को एडमिशन के पहले आरयू की साइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। 9 मई तक आरयू मेन एग्जाम के कारण अभी सिर्फ आरयू में पंजीकरण हो रहे है। कॉलेजों ने एडमिशन प्रक्रिया को अभी शुरू नहीं किया है।

 

लाइट ईयर 60 पर रही थी अंतिम कटऑफ

केन्द्रीकरण योजना के तहत आरयू व इससे जुड़े कॉलेजों में बीएससी जेडबीसी और पीसीएम की पहली मेरिट लिस्ट 77, दूसरी लिस्ट 72 पर और तीसरी 67 पर कटऑफ लिस्ट जारी हुई थी। सीट खाली रह जाने के बाद आरयू प्रशासन ने अंतिम कटऑफ लिस्ट बीएससी जेबीसी की 62 पर और बीएससी पीसीएम की 60 पर कटऑफ अंतिम मेरिट लिस्ट घोषित की गई थी।

 

छात्राओं के लिए 3 महाविद्यालय

बरेली में छात्राओं के लिए सबसे बेहतर तीन महाविद्यालय है। बरेली कॉलेज, कन्या भू्रण महाविद्यालय, अवंतीबाई महिला महाविद्यालय है। तीनों ही कॉलेज शहर के बीच में मौजूद है। इन कॉलेजों की खास बात यह है कि इन कॉलेजों की फीस भी बेहद कम है। वहीं निजी कॉलेजों में इन बीएससी की फीस इन कॉलेजों से कई गुना ज्यादा है।

 

बरेली में 71 निजी व एडेड कॉलेजों में बीएससी की सुविधा है। कुल मिलाकर बीएससी सीट की संख्या 14,460 है.

-बीएससी बॉयो, 45 कॉलेज सीटें 6140

-बीएससी मैथ्स , 44 कॉलेज 6140 सीटें

- बीएससी नर्सिग , 3 कॉलेज 120 सीटें

- बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी , 4 कॉलेज, 240 सीटें

- बीएससी होम सांइस , 20 कॉलेज- 1300 सीटें

 

कुछ मुख्य कॉलेज में बीएससी सीट

बरेली कॉलेज बरेली

बीसीबी में विज्ञान वर्ग में एडमिशन के लिए कुल मिलाकर 1760 सीटें हैं। जिसमें पीसीएम , जेडबीसी के लिए सीटे है।

बीएससी पीसीएम ग्रुप - 720 सीटे

बीएससी जेडबीसी ग्रुप - 840 सीटे

बीएससी बॉयोटेक ग्रुप - 120 सीटे

बीएससी पर्यावरण ग्रुप - 80 सीटे

 

डॉ। राममनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय, आंवला

बीएससी जेडबीसी- 40 सीटे

बीएससी पीसीएम - 40 सीटे

 

राजकीय महिला महाविद्यालय

बीएससी पीसीएम - 80 सीटे

बीएससी जेडबीसी- 80 सीटे

 

कन्या भ्रूण डिग्री कॉलेज

बीएससी जेडबीसी - 120 सीटे

Posted By: Inextlive