'2 रुपए' में तय करेंगे 1 किमी की दूरी
- ऑटो का मिनिमम किराया होगा 2 रुपए
- परिवहन आयुक्त ने आरटीओ को दिया निर्देश - गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर छोड़कर पूरे प्रदेश में लागू होंगी नई दरें। BAREILLY: बरेली सहित पूरे स्टेट में अब सीएनजी से चलने वाले व्हीकल्स का किराया सेम होगा। पिछले दिनों सीएनजी के दाम कम होने के बाद परिवहन आयुक्त ने आरटीओ को किराए की नई दरें जल्द लागू करने का निर्देश दिया। प्रजेंट टाइम में सीएनजी व्हीकल्स के किराए को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। ऑटो ड्राइवर्स अपने हिसाब से पैसेंजर्स से किराया वसूल रहे हैं। विरोध करने पर पैसेंजर्स और ड्राइवर्स की कभी-कभी बहस भी हो जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हर रूट व स्टॉपेज का एक किराया फिक्स होगा। 5 नहीं 2 रुपएआरटीओ को मिले नए निर्देश के मुताबिक अब ऑटो का मिनिमम किराया 5 रुपए की जगह 2 रुपए किया जाएगा। ऑफिसर्स का कहना है कि ऑटो में प्रति किलोमीटर के हिसाब से 6.39 रुपए लेने होंगे। अगर एक सवारी रिजर्व ऑटो करेगी तो उसे पर किमी 6.39 रुपए देने होंगे। वहीं ऑटो में तीन सवारी बैठ सकती हैं। इस तरह से सवारी के हिसाब से यह किराया तीन भागों में बट जाएगा। इस तरह प्रति किलोमीटर हर पैसेंजर को 2.13 रुपए का किराया देना होगा। एक्स्ट्रा 500 मीटर के लिए ऑटो चालक 1.4 रुपए किराया और लेगा।
बस का किराया भी फिक्स ऑटो व टेम्पो के अलावा सीएनजी से चलने वाली सभी बसों का किराया भी फिक्स होगा। परिवहन आयुक्त ने नई व्यवस्था जल्द लागू करने की बात कही है। नई व्यवस्था के तहत बसों का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर के हिसाब से 1.71 रुपए होगा। जबकि प्रजेंट टाइम में अलग-अगल बसों के किराए में भी अंतर है। लेकिन आने वालों दिनों में सभी बसों का किराया एक जैसा ही होगा। Route का होगा survey रूट की एग्जेक्ट लंबाई के लिए आरटीओ जल्द ही रूटों का सर्वे कराएगा, ताकि वाजिब किराए की लिस्ट जारी की जा सके। इस काम के लिए एक वीक का टाइम तय किया गया है। ऑफिसर्स की मानें तो, वाहनों का परमिट जिस रूट के लिए है सिर्फ उसी रूट पर ही वाहनों का संचालन हो सकता है। कई बार ये देखने को मिला है कि चालक अपनी मनमानी करते हुए किसी भी रूट पर वाहन दौड़ाते हैं। एमवी एक्ट के अकॉर्डिग गलत है। दो जगह लागू नहींहालांकि नई दरें गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में जारी नहीं की जाएंगी। इसके अलावा बरेली, वाराणसी, आगरा, मथुरा सहित
पूरे स्टेट में इन्हें लागू करने का निर्देश परिवहन आयुक्त ने दिया है। संभावित किराया जंक्शन से - दूरी - किराया कलेक्ट्रेट - 800 मी- ख्.क्फ् चौकी चौराहा - क्.भ् किलोमीटर - फ्.क्फ् गांधी उद्यान - फ् किलोमीटर - म्.क्भ् श्यामगंज - ब् किलोमीटर - 8.क्भ् सैटेलाइट - भ् किलोमीटर -क्0.क्भ् यह किराया रुपए में प्रति पैसेंजर किलोमीटर के हिसाब से दिया गया है। नई किराए की दरें जल्द लागू हो जाएंगी। इस संबंध में लेटर प्राप्त हुआ है। रूट्स का सर्वे कर किराए की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। -ममता शर्मा, आरटीओ