डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल के रूट पर नहीं चलेंगे ऑटो
डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल जाने वाले पेशेंट्स को मिलेगी राहत
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल के रास्ते खलील चौराहे की ओर जाने वाले ऑटो चालकों पर संडे को पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। ऑटो चालकों पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने करीब क्ख् ऑटो का चालान किया। साथ ही करीब म् हजार रुपए का शमन शुल्क वसूल किया है। पुलिस की सख्ती देख ऑटो चालक ऑटो को छोड़कर फरार हो गए थे। ऑटो को पकड़कर कोतवाली में खड़ा किया गया। जहां देर शाम ऑटो चालकों ने पदाधिकारियों समेत पहुंचकर शमन शुल्क अदा करने के बाद ऑटो को छुडवाया। बता दें कि नॉवेल्टी से डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल के रास्ते पर ऑटो चलाना प्रतिबंधित है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी शक्ति सिंह ने ऑटो संघ के पदाधिकारियों संघ मीटिंग कर हास्पिटल के रास्ते पर ऑटो न चलाने के निर्देश दिए हैं। जाम से मिलेगी मुक्तिऑटो चालकों की मनमानी से अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। वहीं, शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके नॉवेल्टी से कोहाड़ापीर जाने वाले मार्ग पर हर दिन ऑटो चालकों की मनमानी से राहगीर परेशान रहते हैं। साथ ही कई बार चालकों और राहगीरों के बीच हाथापाई की नौबत आ चुकी है। ऐसे में कोतवाली की ओर से चलाए गए अभियान के तहत इस रूट को जाम से कुछ हद तक राहत मिलेगी। वहीं, डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल जाने वाले पेशेंट्स को राहत मिलेगी। जाम न होने की स्थिति में उन्हें समय से ट्रीटमेंट मुहैया हो सकेगा। साथ ही बाजार आने वाले तमाम ग्राहकों को भी बिना जाम के शॉपिंग का कर सकेंगे।