- ऑटो यूनियन ने किराया बढ़ाने की दी चेतावनी

- मिनिमम किराया 5 की जगह 10 रुपए करने की कही बात

BAREILLY: ट्रैफिक पुलिस के 'आगे की सीट हटाओ' अभियान से ऑटो ड्राइवर्स काफी खफा हैं। ड्राइवर्स इस कार्रवाई के विरोध में अब किराया बढ़ाने की चेतावनी दे रहे हैं। ऑटो संघ का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन ड्राइवर के बराबर की सीट हटा रहा है तो उसे किराया बढ़ाने की भी परमीशन देनी चाहिए। जिस हिसाब से महंगाई है, ऑटो में सिर्फ तीन लोगों को बिठाने से हमारा खर्च भी नहीं निकलेगा। अगर पुलिस प्रशासन किराया नहीं बढ़ाते हैं तो हम लोग खुद ही किराया बढ़ा देंगे।

तो बढ़ा देंगे किराया

थर्सडे को ऑटो चालक कल्याण सोसाइटी के सदस्यों ने अभियान के खिलाफ एक बैठक की। सोसाइटी के सेक्रेटरी गुरुदर्शन सिंह ने बताया कि इस संबंध में सोसाइटी के लोग डीएम अभिषेक प्रकाश से मिलेंगे। अगर हमारी बातों को नजर अंदाज किया जाता है तो हम लोग किराया बढ़ा देंगे। मिनिमम किराया भ् रुपए की जगह क्0 रुपए कर दिया जाएगा। अगर किराए में बढ़ोतरी होती है तो पैसेंजर्स के बजट पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

Posted By: Inextlive