- सुभाषनगर पुलिस ने सात बाइकों के साथ चार को पकड़ा, एक नाबालिग

- आरोपितों के पास से चाकू भी बरामद, तीन आरोपित भेज गए जेल

बरेली : बाइक की सर्विस करते-करते दो मिस्त्री बाइक चोर बन गए। एक बाइक चोरी करने में सफल हो गए तो चार सदस्यों का गिरोह बना लिया। इसके बाद एक-एक कर महज चंद दिनों में सात बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। सीसीटीवी में नाबालिग के पकड़ में आने पर जब वह पकड़ा गया तो गिरोह के सभी आरोपित पकड़ लिए गए। आरोपितों के पास से सात बाइक व दो चाकू बरामद किए गए हैं।

बदल देते थे चेचिस नंबर

हाल में ही सुभाषनगर की राजीव कालोनी में बाइक चोरी हुई थी। बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी में एक नाबालिग बाइक चोरी करते साफ रूप से दिख रहा था। रविवार को पुलिस ने सीसीटीवी की निशानदेही पर नाबालिग को पकड़ा, जिसके बाद उसने सच कबूल दिया। उसने बाइक चोरी की वारदात तसलीम, सुमित निवासी राजीव कालोनी शिव मंदिर और सुहेल निवासी करगैना के इशारे पर अंजाम देने की बात कही। तसलीम करगैना में रईस के मकान में किराये पर रहता है। मूलरूप से वह बदायूं का रहने वाला है। सुमित और सुहेल बाइक मिस्त्री थे। बाइक चोरी के धंधे में आने के बाद सर्विस का काम छोड़ दिया। सुमित बाइक कटवाने का काम करता जबकि सुहेल चेचिस नंबर बदलने का काम करता था। आरोपितों के पास से सात चोरी की सात बाइक बरामद की गईं है। गिरफ्तार तीन आरोपितों को जेल भेज दिया गया जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive