ऑटो चालकों की दादागिरी
- आरटीओ के निर्देश के बाद भी ऑटो चालकों की मनमानी जारी
- आई ने रियल्टी चेक के माध्यम से जाना ऑटो चालकों की दबंगई की सच्चाई BAREILLY : सीएनजी के दाम क्8.7भ् रुपए कम होने के बाद भी सिटी के ऑटो चालक मनमानी कर रहे हैं, जबकि आरटीओ और ऑटो संघ की किराए को लेकर बैठक भी हो चुकी है। इसमें आरटीओ ने बढ़े हुए किराए न वसूलने की बात कही है। बावजूद इसके ऑटो चालकों की दादागीरी जारी है। थर्सडे को आई नेक्स्ट के रियल्टी चेक में ऑटो चालकों की दादागीरी एक बार सामने आ गई। जंक्शन से चौकी चौराहा - किराया भ्, वसूली 8आई नेक्स्ट ने अपनी मुहिम की शुरुआत जंक्शन से की। ऑटो चालक का कहना था कि चौकी चौराहे का किराया 8 रुपए लगेगा। जबकि रिपोर्टर ने इसका विरोध करते हुए कहा कि 8 रुपए तो गांद्यी उद्यान का है। बावजूद इसके चालक की दादागीरी जारी रही। उसका कहना था कि भ् रुपए कलेक्ट्रेट तक का ले रहे हैं न कि गांद्यी उद्यान और चौकी चौराहा का।
गांधी उद्यान से सैटेलाइट किराया भ्, वसूली 8यहां की सिचुएशन और भी अजीब रही। चालक की दबंगई इस हद तक कि जनाब किसी भी रूट पर चलने को रेडी है। आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने सैटेलाइट जाने की बात कही। जब ऑटो से यह इंक्वॉयरी की गई कि वह ऑटो किस रूट से लेकर चलेंगे। श्यामगंज या फिर बियावान कोठी होते हुए। इस बात पर ऑटो चालक का कहना था कि आप जिस रास्ते से जाना चाहते है मैं उसी रास्ते से चलूंगा। साफ था कि ऑटो चालक किस प्रकार एमवी एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं चालक भ् रुपए किराए की जगह चालक 8 रुपए रुपए काटने लगा। बड़ी मश्क्कत के बाद चालक ने फ् रुपए रिटर्न किए।
श्यामगंज से बरेली कॉलेज किराया भ्, काली मंदिर के भी भ् इस रूट पर भी रिपोर्टर को ऑटो चालक की दबंगई झेलनी पड़ी। श्यामगंज से बरेली कॉलेज का किराया भ् रुपए निर्धारित किया गया है, मगर ऑटो वाले कहीं के भी भ् रुपए वसूल रहे हैं। रिपोर्टर ने बरेली कॉलेज के पहले काली मंदिर पर ऑटो से उतर कर चालक रुपए दिए। इसमें से उसने पूर पांच रुपए काट लिए जबकि श्यामगंज से बरेली कॉलेज तक का भ् रुपए किराया फिक्स है। चौपुला से श्यामगंज - किराया भ्, वसूली 7इस रूट का तो भगवान की मालिक था। ऑटो में जगह नहीं होने के बाद भी चालक ऑटो में बैठाने की जिद पर अड़ा रहा। खैर, जान हथेली पर लिए चालक के पास थोड़ी सी जगह में बैठ ही गया। इस रूट पर भी दादागीरी जारी रही। विरोध करने के बावजूद भ् की जगह ऑटो चालक ने 7 रुपए किराए वसूली की।
लूट रहे चालक सो रहे जिम्मेदार सीएनजी से चल रहे करीब फ्फ्,00 ऑटो व टेम्पो चालकों की मनमानी जारी है। चालक रूट्स पर बढ़े किराए के साथ ऑटो दौड़ा रहे है। जंक्शन, सैटेलाइट, श्यामंगज, नॉवेल्टी, कोहाड़पीर ,सिविल लाइन, राजेंद्र नगर सहित डिफरेंट्स रूट्स पर ऑटो व टैम्पो दौड़ा रहे सैकड़ों चालकों की मनमानी पर कोई रोक नहीं। कार्रवाई का प्रावधान रूल्स को फॉलो नहीं करने पर एमवी एक्ट में बकायदा कार्रवाई का प्रावधान है। बावजूद इसके आरटीओ डिपार्टमेंट चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहा। जबकि आरटीओ ऑटो संघ के साथ मीटिंग भी कर चुका है। एमवी एक्ट में अधिक किराया वसूले किए जाने पर वाहन सीज करने और ब्,000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। संडे को मीटिंगऑटो चालकों की मनमानी के आगे ऑटो चालक कल्याण सोसाइटी के मेंबर्स भी परेशान नजर आ रहे है। जिसको देखते हुए सोसाइटी ने ऑटो चालकों की मीटिंग संडे को बुलाई है। मीटिंग में उन्हें निर्धारित किराया वसूल किए जाने की बात कही जाएगी। इसके बाद भी मनमानी करने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
क्या है एक्चुअल किराया रिजर्व ऑटो जंक्शन से - एक्चुअल किराया एयरपोर्ट - क्ख्0 राममूर्ति - क्भ्0 राजेंद्र नगर - 80 आईवीआरआई - क्00 मॉडल टाउन - 70 यूनिर्वसिटी - 70 सीबीगंज - 80 महानगर - 80ग्रीनपार्क - 70
नकटिया - 90 नरियावल - क्00 पैसेंजर्स किराया जंक्शन से - एक्चुअल किराया सैटेलाइट - क्0 एयरपोर्ट ऑफिस - क्भ् यूनिर्वसिटी - क्भ् राजेंद्र नगर - क्8 सीबीगंज - क्भ् चौपुला से श्यामगंज - भ् चौपुला से सैटेलाइट - 8 इस संबंध में हम लोग ऑटो चालकों के साथ मीटिंग करेंगे। चालकों को इस बात के लिए सख्त हिदायत दी जाएगी की वह ऐसा न करें। अपनी मनमानी करते रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुछ चालकों के चलते सोसाइटी का नाम बदनाम हो रहा है। गुरुदर्शन सिंह, सेक्रेटरी, ऑटो चालक कल्याण सोसाइटी