काउंटर पर मिलेगी ऑटो चालकों को वर्दी
- ऑटो यूनियन के साथ आरटीओ आरआर सोनी ने की बैठक
- सेटेलाइट सीएनजी पंप पर बनने वाले काउंटर से मिलेगी वर्दी - आरटीओ ने चालकों को 10 दिसम्बर तक का दिया एक और मौका BAREILLY: वर्दी न पहनने वाले ऑटो चालकों को कार्रवाई से आरटीओ विभाग ने फिलहाल राहत दे दी है। लेकिन यह राहत चालकों को एक वीक के लिए दी गई है। इसके बाद भी ऑटो चालक वर्दी और आईडेंटी कार्ड के साथ रोड पर चलते नहीं पाए जाते है तो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर के सभी ऑटो चालक वर्दी में नजर आए इसके लिए एक काउंटर भी खोला जाएगा। जहां से ऑटो चालक वर्दी खरीद सकते है। इस संबंध में आरटीओ आरआर सोनी ने ऑटो यूनियन के साथ एक बैठक थर्सडे को किया। डेटलाइन के बाद भी वर्दी नहींएक महीने पहले क्00 ऑटो चालकों को वर्दी और आईडेंटी कार्ड बांट कर आरटीओ और एसपी ट्रैफिक ने एक नई कवायद शुरू की थी। इस नई व्यवस्था के बाद अधिकारियों ने ऑटो चालकों को फ्0 नवंबर तक का समय दिया था कि, हर हाल में शहर के सभी चालकों को नए रूल्स को फॉलो करने है। लेकिन डेटलाइन बीत जाने के बाद भी मात्र ख्0 परसेंट चालकों ने ही रूल्स को फॉलो किया। 80 परसेंट चालक अब भी बिना वर्दी के ही शहर के सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं। तय समय सीमा के बाद आरटीओ विभाग ने सेटेलाइट, चौपुला सहित अन्य रूट्स अभियान चलाकर ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। पिछले तीन दिन में बिना वर्दी के पाए गए 7ब् ऑटो चालकों के चालान काटे गए।
काउंटर पर मिलेगी वर्दी कार्रवाई से परेशान ऑटो यूनियंस के अधिकारियों ने आरटीओ से कुछ दिन का समय मांगा है। आरटीओ ने चालकों को क्0 दिसम्बर तक का टाइम दिया है। इसके बाद भी चालक नियम की अनदेखी करते है तो, चालान काटने की बजाय वाहनों को सीज किया जाएगा। सभी चालकों वर्दी मिल सके इसके लिए आरटीओ विभाग ने ऑटो यूनियन को जिम्मेदारी सौंपी है। ऑटो चालक कल्याण सोसायटी के सेक्रेटरी गुरूदर्शन सिंह ने बताया कि, दो दिन बाद सैटेलाइट स्थित सीएनजी पंप पर काउंटर लगाया जाएगा। जहां से ऑटो चालक पैसे देकर वर्दी और आईडेंटी कार्ड प्राप्त कर सकते है। । रूल्स को फॉलो नहीं करने पर ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई दी जाएगी। चालकों को एक और मौका देते हुए एक वीक तक का टाइम दिया गया है। आरआर सोनी, आरटीओ