-ईसाइयों की पुलिया पर ऑटो चालकों का हंगामा, चक्का जाम से पैसेंजर्स परेशान

-टैक्स मामले में नगर निगम से कई दिनों से चल रहा ऑटो चालकों का टकराव

BAREILLY: टैक्स को लेकर नगर निगम और ऑटो चालकों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। थ्री प्लस वन और फोर प्लस वन सीटर के नाम पर नगर निगम और ऑटो चालक अपनी-अपनी बातों पर अड़े हुए है। वेडनसडे को टैक्स वसूल रहे ठेकेदार के बेटे द्वारा जान से मारने की धमकी से गुस्साए चालकों ने चक्का जाम कर दिया। जाम की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी हुई। वहीं नगर निगम के अधिकारी हर कीमत पर कैंप आयोजित कर टैक्स वसूलने की बात कह रहे हैं।

और शुरू हो गया हंगामा

ऑटो चालकों से टैक्स वसूलने का ठेका मैसर्स पाल इंटरप्राइजेज के पास है। वेडनसडे को ठेकेदार ईसाइयों की पुलिया के पास कैंप लगाकर टैक्स वसूल रहे थे। इसी बीच कुछ ऑटो चालक टैक्स वसूलने का विरोध करने लगे। इस मौके पर ऑटो यूनियन के पदाधिकारी भी पहुंच गए। इसी दौरान ठेकेदार के बेटे ने ऑटो चालक यूनियन लीडर पर तमंचा तान दिया, जिससे ऑटो चालकों का गुस्सा भड़क गया और भारी संख्या ऑटो चालक इकट्ठा हो गए।

तूल पकड़ता गया मामला

देखते ही देखते मौके पर फ्00 से अधिक चालक ऑटो लेकर पहुंच गए और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। चालकों ने अपने ऑटो को जहां-तहां खड़ा कर रोड जाम कर दिया। जाम की वजह से श्यामगंज, सेटेलाइट और वियावान कोठी से होते हुए सेटेलाइट की ओर आने वाले रोड पर गाडि़यों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। गाडि़यों की लंबी लाइन लग गयी। जाम खुलने में करीब तीन घंटे से अधिक का समय लग गया।

पुलिस ने हटवाया बैनर

सूचना मिलते ही बारादरी थाने की पुलिस ने कैंप में ठेकेदारों लगाए बैनर को तुरंत हटवा दिया। पुलिस के समझाने के बाद भी ऑटो चालकों का गुस्सा कम नहीं हुआ। गुस्साए चालक जान से मारने की धमकी देने वाले ठेकेदार के बेटे की गिरफ्तारी की मांग करते रहे।

पैसेंजर्स हुए परेशान

जाम की वजह से पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सेटेलाइट से जंक्शन, श्यामगंज, कलेक्ट्रेट, सिटी स्टेशन, नॉवेल्टी बस स्टेशन तक पैदल ही जाना पड़ा। कुछ ऐसा ही हाल सेटेलाइट, नकटिया, आरयू की ओर जाने वाले पैसेंजर्स के साथ भी रहा। सबसे अधिक समस्या पेशेंट और बुजुर्गो को हुई।

थाने में दी तहरीर

हंगामा कर रहे चालक बारादरी थाने पहुंच गए। ऑटो चालकों ने ठेकेदार के बेटे के खिलाफ तहरीर दी। बारादरी थाने के इंचार्ज ने इस मामले को डीएम के सामने रखने का आश्वासन दिया है, ताकि, कोई बीच का सॉल्यूशन निकल सके। ऑटो यूनियन भी थर्सडे को डीआईजी को ज्ञापन साैपेंगे।

सीट को लेकर है बवाल

ऑटो चालकों का कहना है कि आरटीओ थ्री प्लस वन के नाम पर टैक्स वसूलता है, जबकि नगर निगम फोर प्लस वन सीटर के हिसाब से टैक्स वसूल रहा है। पिछले साल निगम ऑटो चालकों से फ्म्0 रुपए टैक्स ले रहा था, जबकि इस साल म्00 रुपए वसूल रहा है।

ऑटो चालकों से हर हाल में टैक्स वसूला जाएगा। चालक हंगामा करके टैक्स से बचना चाहते हैं। इसके लिए डीएम और एसएसपी को लेटर लिखा जाएगा। ऑटो चालक अगर आरटीओ से लिखवा कर लाते हैं तो टैक्स में छूट दी जाएगी।

शीलधर सिंह यादव, नगर आयुक्त

हमारी मांगे थर्सडे तक पूरी नहीं हुई तो ऑटो चालक चक्का जाम करेंगे। तमंचा तानने वाले युवक खिलाफ थाने में तहरीर दर्ज करा दी है।

गुरुदर्शन सिंह, सेक्रेट्री, ऑटो चालक कल्याण सोसायटी

पति को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ब्लड चढ़ाया जाना है। ऑटो वाले ने सेटेलाइट पर ही उतार दिया। अब तो पैदल की हॉस्पिटल जाना होगा।

सीमा, गोपालपुर

आरयू में पढ़ता हूं। जाम की वजह से कोई साधन ही नहीं मिल रहा है। अब तो जंक्शन तक पैदल जाने में और लेट होगा।

सजाउल, मुरादाबाद

कुछ काम से नकटिया की तरफ गया था। ऑटो रिजर्व करके फैमिली संग आ रहा था, लेकिन ऑटो वाले ने बीच रास्ते में उतार दिया। आगे के लिए कोई साधन ही नहीं मिल रहा है।

लियाज, बरेली

Posted By: Inextlive