नूपुर शर्मा के चित्र के साथ आपत्तिजनक चित्रण कर माहौल खराब करने का प्रयास कई हिंदू संगठनों ने प्रेमनगर थाने पहुंचकर दर्ज कराया मुकदमा


बरेली (ब्यूरो)। व्हाट्सएप स्टेटस पर नूपुर शर्मा के चित्र के साथ आपत्तिजनक चित्रण कर एक युवक ने जिले का माहौल खराब करने का प्रयास किया है। भाजपा की महिला पार्षद समेत कई हिंदू संगठनों ने लोगों ने प्रेमनगर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदू संगठनों में रोष
नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में हिंसा हुई लेकिन बरेली में पुलिस प्रशासन की सख्ती के बीच सौहार्द्र कायम रहा। लेकिन शनिवार को रेहान नाम के युवक ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर नुपूर शर्मा के चित्र के साथ आपत्तिजनक चित्रण कर बरेली के शांत माहौल को बिगाडऩे की कोशिश की। घटना से आहत महिलाएं और पुरुष आरोपी युवक के खिलाफ थाने में एकत्र हो गए और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पार्षद शालिनी जौहरी ने बताया कि भूड़ में रहने वाला रेहान नाम का युवक कई दिनों से अपनी फेसबुक व व्हाट्सएप पोस्ट से क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। शनिवार को रेहान ने भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के चित्र के साथ आपत्तिजनक चित्रण करते हुए अपने स्टेटस पर पोस्ट कर महिलाओं को ठेस पहुंचाई। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला इकाई, ब्राह्मण सभा की महिला इकाई, राष्ट्रीय स्वयं सेविका समिति समेत तमाम संगठनों ने विरोध जताया है। आरोपी रेहान की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए सभी ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Posted By: Inextlive