Bareilly:बैंक यूं तो सबको एसएमएस अलर्ट भेजता है पर जब उसके एटीएम पर खतरा मंडराता है तो जान ही नहीं पाता. इसलिए एसबीआई ने शहर में अपने सभी एटीएम को सिक्योर करने के लिए हाईटेक प्लानिंग की है. एक ऐसा डिवाइस लगेगा जो एटीएम पर चोरों का हाथ लगते ही बैंक ऑफिसर्स को एसएमएस के थ्रू अलर्ट कर देगा.


ATM पर खतरा तो आएगा SMS alertसिटी में चोरी की घटनाएं अब आम बात हो गईं हैं। ऐसे में 24 घंटे पैसे उगलने वाली एटीएम मशीन भी सुरक्षित नहीं है। कई बार एटीएम काट कर रुपए  की चोरी की घटना सामने आ चुकीं हैं। ऐसे में एसबीआई ने अपने एटीएम को सुरक्षित करने की पहल शुरू कर दी है। जल्द ही एसबीआई के सभी एटीएम में ऑटो डायलर डिवाइस लगाया जाएगा। एटीएम के साथ अगर किसी तरह की छेड़छाड़ हुई तो इस डिवाइस के जरिए बैंक अधिकारियों के पास फौरन ही सिक्योरिटी अलर्ट का मैसेज पहुंच जाएगा, जिससे समय रहते ही चोरों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।मैसेज के थ्रू अलर्ट करेगा


एसबीआई बैंक के अधिकारियों की मानें तो एसबीआई के एटीएम  में बदमाशों ने दो बार चोरी करने का प्रयास किया था और दोनों ही बार उन्हें सफलता नहीं मिली। वहीं कई अन्य बैंक के एटीएम के साथ भी ऐसा हो चुका है। ऐसे में एटीएम में कोई ऐसी व्यवस्था करना बेहद आवश्यक माना जा रहा है, जो ऐसी घटनाओं पर रोक लगा सके। एसबीआई ने इस क्षेत्र में पहल भी शुरू कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से एसबीआई जल्द ही अपने सभी एटीएम में ऑटो डायलर डिवाइस लगवाने जा रहा है। इस डिवाइस को बैंक अधिकारियों    के मोबाइल नंबर से कनेक्ट किया जाएगा.  जैसे ही एटीएम का कांच तोड़ा गया, एटीएम   काटने या तोडऩे का प्रयास होगा यह डिवाइस एक्टिव हो जाएगा और डिवाइस खुद से कनेक्ट मोबाइल नंबर पर मैसेज के थ्रू अलर्ट भेजने लगेगा।बैंक में भी लगाने की योजना इस ऑटो डायलर डिवाइस की खास बात यह है कि इसे एटीएम में लगाने के साथ दीवार में भी फीड किया जा सकता है। यह दोनों ही जगह काम करेगा। बैंक को सिक्योरिटी के लिहाज से इस डिवाइस को बैंक में लगाने की योजना है। बरेली में यह ऑटो डायलर डिवाइस बैंक के सभी 24 ब्रांच और 57 एटीएम में लगाए जाएंगे। खुद डायल कर लेगा नम्बर

ऑटो डायलर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। किसी भी प्रकार के कंपन, कांच टूटना, एटीएम काटने या तोडऩे के प्रयास पर यह डिवाइस एक्टिव हो जाता है। एक्टिव होने के साथ ही यह डिवाइस जितने लोगों के मोबाइल नंबर से कनेक्ट होगा, उनको मैसेज के थ्रू अलर्ट कर देगा। इसके अलावा इस डिवाइस की सबसे खास विशेषता यह है कि डिवाइस एमरजेंसी टाइम पर खुद-ब-खुद हेल्प के लिए ऑटोमेटिक नम्बर भी डायल कर सकता है। यह नम्बर वह होगा जो डिवाइस में सेट किया जाएगा। कॉल पिक करने पर एटीएम पर हो रही आवाज को भी सुना जा सकेगा। कई लोग हो सकते हैं कनेक्ट यह डिवाइस कई टेक्निकल फैसिलिटी से लैस होता है, जिसके चलते डिवाइस से कई लोगों का नम्बर एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है। ऐसे में एमरजेंसी में अलर्ट आने पर इस डिवाइस से कनेक्ट सभी लोगों के पास एक साथ मैसेज पहुंच जाएगा। अपने व्यक्तिगत नंबर के अलावा पुलिस, फायर स्टेशन, संस्थान के स्टाफ को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। किसी भी एटीएम में नहीं लगाबरेली में अभी तक किसी भी बैंक के एटीएम में यह डिवाइस नहीं लगा है। जबकि सिटी में लगभग सभी प्रमुख बैंक्स के ब्रांचेज और एटीएम एक्टिव हैं। एटीएम पर सीसीटीवी कैमरे तो लगाए गए हैं। लेकिन सुरक्षा के अन्य कोई इंतजाम नहीं हैं, जिसका फायदा शातिर चोर आसानी से उठा लेते हैं। एटीएम में हुई चोरी और चोरी का प्रयास-25 जनवरी को चोरों ने विकास भवन के पास लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को काट दिया था। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर चोरों ने च्युइंगम लगा दिया था।

-4 नवंबर को बीआई बाजार के मेन चौराहे पर लगे आईसीआईसीआई बैंक के लगे एटीएम काटकर चोरों ने 24 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया था।-5 सितम्बर को कैंट थाना क्षेत्र बीआई बाजार स्थित एसबीआई की डिफेंस बैंकिंग आर्मी ब्रांच की एटीएम है। एटीएम में चोरी के उद्देश्य से बदमाशों ने शीशा तोड़ दिया था। -22 जुलाई को बारादरी एरिया में एसबीआई एटीएम से चोरों ने सीपीयू चोरी कर लिया था। City में ATM एसबीआई       57बैंक ऑफ बड़ौदा     27एक्सिस बैंक       13कैनरा बैंक      6पंजाब नेशनल बैंक     10इलाहाबाद बैंक     1 ऑटो डायलर डिवाइस सभी एटीएम में लगाए जाएंगे। हाल फिलहाल बरेली में एटीएम में चोरी की कई घटनाएं हुईं हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से इस डिवाइस को लगाने की कवायद की जा रही है। सभी ब्रांच में इस डिवाइस को लगाया जाएगा। सुरेंद्र कुमार अग्रवाल,  एटीएम मैनेजर, एसबीआई Report by: pk.singh@inext.co.in

Posted By: Inextlive