- पुलिस ने एटीएम के पांच मेंबर को किया गिरफ्तार

- फिर भी पुलिस के हत्थे नही चढ़ा एटीएम

पुलिस ने एटीएम के पांच मेंबर को किया गिरफ्तार

- फिर भी पुलिस के हत्थे नही चढ़ा एटीएम

BAREILLY: BAREILLY: आपने एटीएम काटकर नकदी चोरी होने या एटीएम कार्ड क्लोन करके रुपये निकालने की खबरें तो अक्सर पढ़ी होंगी, लेकिन क्या आपने पढ़ा है कि किसी एटीएम ने लूट की वारदात को अंजाम दिया हो। लूट भी एक नहीं बल्कि दर्जनों। यही नहीं इस एटीएम के गैंग मेंबर भी हैं जो लूट में उसकी हेल्प करते हैं। कौन है एटीएम और कैसा करता है लूट आइए आपको बताते हैं पूरा माजर।

सीबीगंज में लूटा था बीएल एग्राे का ट्रक

सिटी व जोन के अलग-अलग एरिया में लूट की वारदात करने वाले एटीएम उर्फ फहीम गैंग का लीडर है और वह पांच हजार का ईनामी है। उस पर लूट, चोरी, मर्डर, सहित तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गैंग के पांच मेंबर राशिद, नितिन, आरिफ, मोहम्मद मुस्तफा, और चरन सैनी को गिरफ्तार किया है, लेकिन एटीएम भागने में कामयाब हो गया। सभी बदमाश मुरादाबाद व अमरोहा के रहने वाले हैं। सभी ने विगत क्7 जून को परसाखेड़ा में बीएल एग्रो के ट्रक को लूटा था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटा गया ट्रक सामान सहित बरामद कर लिया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी से फ् महीने पहले सरिया लोडेड ट्रक, डेढ़ महीने पहले बदायूं में लूटे गए एफसीआई से भरे गेंहू और फ् महीने पहले मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास इनोवा लूट का भी खुलासा किया है।

लड्डू खिलाकर बेहोश्ा कर देता

एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि सीबीगंज में हुई लूट के वर्क आउट के लिए थाना पुलिस के साथ सर्विलांस की टीम को लगाया गया था। करीब एक महीने से टीम दिल्ली, गुड़गांव, मुरादाबाद समेत कई जगहों पर जाकर जांच कर रही थी। पुलिस ने क्ख् जुलाई को नितिन व राशिद को ड्राइवर व क्लीनर की निशानदेही पर गिरफ्तार लिया। उसके बाद तीन आरोपियों को भी पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बोलेरो कार में लूट के लिए निकलते थे। किसी होटल पर रुककर प्रसाद के नाम पर लड्डू खाते थे। वहां पर मौजूद ट्रक में सवार ड्राइवरों को भी प्रसाद का लड्डू देते थे, लेकिन जो लड्डू देते थे उसमें नशीला पदार्थ मिला रहता था। जैसे ही दोनों बेहोश होते थे उसके बाद ट्रक लेकर भाग जाते थे और ड्राइवर क्लीनर को रास्ते में फेंक देते थे। सीबीगंज के ट्रक को भी इसी तरह से लूटा था।

एटीएम का पुलिस को खुली चुनौती

उसने अपना नाम एटीएम अपने दोस्त कैश के नाम को देखकर रखा था। वह अपने दोस्त का कई साल पहले मर्डर कर चुका है। यही नहीं उसे पुलिस के पीछे लगने की भी भनक लग जाती है। वह हर बार नया सिम लेकर किसी भी अधिकारी के नंबर पर फोन कर पकड़ने की खुली चेतावनी दे देता है। इस मामले में भी उसने पुलिस को फोन कर धमकाया था कि उसका पीछा करना ठीक नहीं है। किसी दिन उसकी मुठभेड़ होगी, जिसमें या तो वह मरेगा या फिर पकड़ने वाला। यही वजह रही कि इस बार भी पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब रही।

Posted By: Inextlive