पोस्ट ऑफिस में एटीएम की सुविधा इसी महीने
BAREILLY: पोस्ट ऑफिस में एटीएम की सुविधा जल्द ही लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग बहुत पहले ही स्टार्ट हो गयी थी। लेकिन विभागीय प्रॉब्लम्स के चलते एटीएम नहीं लग सका था। एटीएम के लिए केबिन बन कर तैयार कर हो गया है। सर्विस को अमली जामा पहनाने के लिए बस ऑफिशिल इनॉग्रेशन होना बाकी है। अधिकारियों ने बताया कि, इस महीने तक एटीएम की सर्विस कस्टमर के लिए शुरू कर दी जाएगी। एटीएम का लाभ पोस्टल डिपार्टमेंट से जुड़े कस्टमर को ही मिल सकेगा। एटीएम की व्यवस्था बरेली मंडल के सभी मेन पोस्ट ऑफिस में रहेगी। इसके बाद एटीएम लगाए जाने का काम उप पोस्ट ऑफिस में भी किया जाएगा। बरेली मंडल के अंतर्गत आने वाले 16 मेन पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग बहुत पहले से ही शुरू है।
मेयर के लेटर पर गरमाई सियासतBAREILLY:मेयर की ओर से नगर विकास मंत्री को भेजे गए लेटर से बरेली की सियासत गरमाने लगी है। बोर्ड बैठक में बतौर पदेन सदस्य बरेली के सांसद व विधायकों के पिछले लंबे अर्से से शामिल न होने पर मेयर ने शासन से इन सदस्यों को हटाए जाने की मांगी की थी। जिसके बाद सपा व भाजपा के बीच तलवारें खिंचने लगी है। सपा पार्टी समर्थित मेयर के इस कदम से बौखलाई भाजपा ने इसे असंवैधानिक व सदन की गरिमा के खिलाफ करार दिया है। वहीं सपा पार्षदों ने मेयर के इस कदम को सही ठहराते हुए भाजपा के विरोध को गलत ठहराया है।