एक एटीएम खराब होने पर दूसरे एटीएम तक ले गए साथ

वहां एटीएम खराब होने का बहाना कर निकाल लिए रुपये

BAREILLY: विशारतगंज के सुमित कुमार ने दो युवकों को अपना मददगार समझा लेकिन उन्हीं दोनों ने उसे हजारों का चूना लगा दिया। युवक एक एटीएम खराब होने पर उसे दूसरे एटीएम ले गए और वहां भी एटीएम खराब होने का बहाना बनाकर अपना काम कर दिया। सुमित ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है। स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बैंक के एटीएम में लगी सीसीटीवी फुटेज देखी तो पाया कि आठ मिनट तक युवक सुमित के साथ एटीएम के अंदर रहे।

ताऊ के इलाज के लिए आया था

सुमित ने बताया कि वह अपने ताऊ जी को कोतवाली एरिया स्थित हॉस्पिटल में लेकर आया था। यहां पर वह जीआईसी के पास पीएनबी के एटीएम में रुपए निकलाने गया लेकिन एटीएम खराब होने के चलते रुपये नहीं निकले। यहां पर उसे दो युवक मिले और हमदर्दी जताने लगे। युवकों ने कहा कि उन्हें भी रुपये निकलाने हैं। कचहरी के पास पीएनबी का एटीएम है वहीं रुपये निकाल लेंगे। यहां से सुमित युवकों के साथ चल दिया।

कचहरी के पास हुई वारदात

सुमित ने कचहरी के पास पीएनबी के एटीएम से 9 हजार रुपये निकाले और बाहर आ गया। उसके बाद एक युवक ने अपना कार्ड लगाया जिसे एटीएम ने इनवेलिड बताया। इस पर युवक ने उन्हें अपना एटीएम कार्ड डालने के लिए कहा। इसके बाद युवकों ने ऊपर के दो बटन दबा दिए जिससे एटीएम हैंग हो गया। सुमित ने कैंसिल बटन दबाया तो कार्ड बाहर आ गया। दोनों युवकों ने फिर एटीएम खराब होने की बात कही। जैसे ही सुमित कुछ दूर चले उनके मोबाइल पर एटीएम से साढ़े क्ब् हजार रुपये निकलने का मैसेज आ गया। वह वापस एटीएम तक गए लेकिन तब तक युवक फरार हो चुके थे। स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में करीब 8 मिनट तक दो युवक सुमित के साथ दिख रहे हैं।

Posted By: Inextlive