बिल्कुल पहले जैसी दिखी बरेली
अदा की गई नमाजफ्राइडे को सुबह से ही सड़कों पर कफ्र्यू का असर देखा गया। लोग घरों में ही दुबके रहे। पुलिस हर जगह कफ्र्यू का सख्ती से पालन करवाती नजर आई। प्रशासन द्वारा जुमे की नवाज के लिए कफ्र्यू में साढ़े बारह से तीन बजे तक छूट दी गई थी। इस दौरान चौकी चौराहा, नौ महला की मस्जिद, जामा मस्जिद, सुनहरी मस्जिद, सहित शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थापित मस्जिदों पर नमाजियों ने नमाज पढ़ी। हर जगह पुलिस का कड़ा पहरा रहा। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। जाम तक लग गया
वहीं दूसरी ओर साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे तक मिली कफ्र्यू में ढील का शहर वासियों ने जमकर फायदा उठाया। कफ्र्यू में ढील का टाइम शुरू होते ही घरों से बाहर निकल आए। दुकानों पर खरीदारों की लंबी लाइनें लग गईं। वहीं सड़कों पर कई जगह जाम भी लग गया। जैसे ही कफ्र्यू में ढील का समय समाप्त हुआ तुंरत सब कुछ पहले जैसा हो गया। थर्सडे नाइट कोहाड़ापीर में एक कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में आगजनी का प्रयास कर माहौल को बिगाडऩे की कोशिश की गई। वहीं कुछ जगह अफवाह उड़ाई गई कि गोली चली है और किसी की सर कटी लाश मिली है। कफ्र्यू में ढील समाप्त होने के दौरान मीट की दुकान पर खरीददारी के वक्त दो बच्चे आपस में भिड़ गए इस वजह से वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल किया। बताया जा रहा है कि किसी ने वहां पर फायरिंग की है लेकिन पुलिस ने फायरिंग की घटना से साफ इंकार किया है।400 लोग हो चुके अरेस्टआईजी देवेंद्र चौहान ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि फ्राइडे को शहर में सब कुछ शांतिपूर्ण निपट गया। इस दौरान कोई भी घटना नहीं हुई। पुलिस द्वारा फ्राइडे को कुल 35 लोगों को अरेस्ट किया गया। इनमें से आईपीसी के तहत 16 व धारा 151 के तहत 19 लोगों को अरेस्ट किया गया। अब तक आईपीसी के तहत 133 व धारा 151 के तहत 267 लोगों को अरेस्ट कर 400 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। मिलेगा मुआवजा
दंगों के दौरान मारे गए प्रेमशंकर को भी प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया जाएगा। कमिश्नर के राम मोहन राव ने बताया कि प्रेमशंकर की मौत के कारणों का असली पता नहीं चल सका है। उसके परिवार को सरकार की पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपए नगद दिए जाएंगे। इसके अलावा शासन से अन्य मुआवजे के लिए मांग की जाएगी। वहीं गैर सरकारी संस्थाओं की मदद से भी उसके परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। हेल्प के लिए फोन करेंकमिश्नर के राम मोहनराव ने बताया कि फ्राइडे को सब कुछ शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान जनता से संवाद किया गया। सभी का यही कहना है कि सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो जाए। प्रशासन द्वारा काफी मात्रा में राशन व अन्य खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि मेडिकल के लिए 6 एंबुलेंस लगाई गई हैं। शहर की जनता को अगर किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम है तो 100 नंबर या फिर किसी भी पुलिस या प्रशासन के अधिकारी के नंबर पर मदद के लिए फोन कर सकते हैं। उनकी फौरन हेल्प की जाएगी। फूड इंस्पेक्टर जांच करेंगे
वहीं उन्होंने कहा कि मिठाई के साथ खराब होने वाली खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह फूड इंस्पेक्टर जाकर जांच करेंगे। राखी के आने व भेजने के लिए सैटरडे से पोस्ट ऑफिस खोलने की पूरी तरह से छूट दी जाएगी। लोगों को अब ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पोस्ट ऑफिस में काम पहले जैसे ही शुरू हो जाएंगे। वहीं गैस व्यवस्था के लिए जल्द ही गैस हॉकर को पास जारी किया जाएगा। दूसरे इलाके में जाकर पढ़ी नमाजदंगा प्रभावित क्षेत्र जोगी नवादा व गौसाईं गौटिया के लोगों ने पुलिस के कड़े पहरे में दूसरे एरिया की मस्जिद में जाकर नमाज अदा की। यहां पर मुबारक अली, साजिद और सरताज ने बताया कि पुलिस ने काली मस्जिद में नमाज पढऩे से मना कर दिया। लोगों ने दूसरे इलाकों में जाकर नमाज पढ़ी।उन्होंने कहा कि पहले वो पांच वक्त की नमाज मस्जिद में जाकर अदा करते थे लेकिन दंगे की वजह से लगे कफ्र्यू में पांच पहर की नमाज घर पर अदा करनी पड़ रही है। सिर्फ जुमे की नमाज मस्जिद पर की है। काली मस्जिद पर तो इस बार रमजान की एक भी नमाज नहीं पढ़ी गई है। उनका कहना है कि जल्द से जल्द सब कुछ पहले जैसा हो जाए। सभी यही दुआ कर रहे हैं। पुलिस ने फ्राइडे को कफ्र्यू में ढील के बाद भी काफी चौकन्नी रही।पुलिस-प्रशासन ने कांवडिय़ों के लिए बनाई स्कीम
आईजी देवेंद्र चौहान ने बताया कि शहर में कांवडिय़ों का आवागमन शुरू हो गया है। इसके लिए पुलिस द्वारा एक स्कीम तैयार की गई है। इस स्कीम के तहत कांवडिय़ों के लिए रूट मैप तैयार किया गया है। कांवडिय़े पारम्परिक रूट से ही कांवर लेकर जा सकेंगे और मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। रूट पर आने वाले सभी धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं रूट पर आने वाली छतों पर जगह-जगह पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। सिविल डिफेंस के वॉलियंटर भी धार्मिक स्थलों व चौराहों पर तैनात रहेंगे। इसमें इलाकों के सभ्रांत लोगों की मदद ली जाएगी। पुलिस का कहना है कि डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी लेकिन कांवड़ लेकर आ रहे वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं होगी।