माउथ कैंसर के पेशेंट्स खोजेंगी आशा वर्कर्स
बरेली(ब्यूरो)। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जल्द ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोग से संबंधित सेवाए दी जाएंगी। साथ ही मुख एवं दंत संबंधी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे मुंह के कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग हो सकेगी। इसकी शुरुआत बड़े स्तर पर अवेयरनेस कैंपेन चलाकर की जाएगी। इसमें आशा घर-घर जाकर 30 साल से अधिक उम्र के लोगों में होने वाली मुख एवं दंत समस्याओं का ब्योरा लेंगी।
136 अफसरों को दी ट्रेनिंग
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि अब सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आने वाले लोगों के मुख एवं दंत का भी परीक्षण किया जाएगा, जिससे मुंह से संबंधित बीमारियों का समय रहते इलाज किया जा सके। दांतों से संबंधित कई छोटी-छोटी समस्याओं जैसे दांतों की सडऩ, मसूड़ों में दिक्कत, मुंह में अल्सर, दांत फ्लोरोसिस आदि की वजह से कई बार मुंह के कैंसर तक की समस्या हो जाती है। लोगों में जागरूकता के अभाव के चलते दांतों की समस्या को कई बार नजरअंदाज कर दिया जाता है। ऐसे में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जरिए लोगों के दंत एवं मुख का परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए जिले के 136 कम्युनिटी हेल्थ अफसर को ट्रेनिंग दी गई है।
भ्रांतियां होंगी दूर
अभियान में आशा की मदद ली जाएगी, वह घर-घर जाकर सी बैक फॉर्म के अनुसार स्क्रीनिंग करेगी। दांत संबंधी समस्याओं की जानकारी लेकर संदर्भित दंत चिकित्सक के पास जाने के लिए जोर देंगी। अभियान के जरिए लोगों में मुख एवं दंत संबंधी फैली भ्रांतियों को दूर करने, आहार संबंधी सलाह देने, धूम्रपान छोडऩे आदि का काम किया जाएगा। ओपीडी में दांत की समस्या लेकर जो भी मरीज आएंगे, उनका पूरा रिकॉर्ड विभाग रखेगा।
स्कूली बच्चों को रोजाना दांत सफाई जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी , स्कूली शिक्षकों के साथ समन्वय के लिए कहा जाएगा। दांत के रोगियों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला चिकित्सालय में उपचार कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।