बैग फंसने से ट्रेन की चपेट में आया फौजी
ट्रेन एक्सीडेंट में फौजी की गई जान
चनेहटी के पास हुआ हादसा BAREILLY: रेल बजट से ठीक एक दिन पहले एक फौजी के घर में खुशियां की जगह गम की रेल पहुंची। फौजी की ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गई। मौत की वजह ट्रेन से उतरते वक्त बैग फंस जाना बतायी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि परडे 80 लोग ट्रेन एक्सीडेंट में अपनी जान गवां देते हैं। ट्रेन से उतरते वक्त हादसाभ्0 वर्षीय घिसावन मूलरूप से बाराबंकी के रहने वाले थे। सिटी में वह सदर बाजार कैंट में किराए के मकान में रहते थे। उसकी फैमिली में पत्नी राजरानी और तीन बच्चे हैं। वह सेना में ऑर्डिनेंस में आईपी थे। मंडे रात वह ट्रेन से घर से वापस आ रहे थे। रात में करीब पौने नौ बजे चनेहटी स्टेशन के पास ट्रेन रुकी तो वह उतरने के लिए कोच से बाहर निकले। जब तक वह गेट तक पहुंचे तब तक ट्रेन चल पड़ी। उतरते वक्त उनका बैग ट्रेन में फंस गया, जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गए। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।