खूब दम लगाकर दौड़े भावी सैनिक
- भर्ती के पहले दिन फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए प्रवेश की कोशिश
-भर्ती में पारदर्शिता के लिए सेना ने किए कई अहम बदलाव - आज तहसील बरेली, फरीदपुर और बहेड़ी के अभ्यर्थी आजमाएंगे दम क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: शहर में थर्सडे को सेना भर्ती शुरू हो गई। पहले दिन शाहजहांपुर से आए करीब 6 हजार कैंडीडेट्स ने भाग लिया। शाम तक चली प्रकिया में 330 कैंडीडेट्स को मेडिकल राउंड के लिए सेलेक्ट किया गया है। इस दौरान सेना के अधिकारी बेहद सतर्क नजर आए। जिसके चलते फर्जीवाड़े का एक मामला पकड़ में आया। भर्ती में आए कैंडीडेट्स के चलते रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन में अच्छी खासी भीड़ रही। सुबह चार बजे से शुरू हुई भर्ती प्रक्रियाभर्ती प्रक्रिया की शुरुआत सुबह चार बजे से हुई। यूपी व उत्तराखंड के रिक्रूटिंग डेप्यूटी डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर संदीप सहगल ने भर्ती स्थल का निरीक्षण कर भर्ती को हरी झंडी दिखाई। मैदान के आसपास आर्मी की तरफ से तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। भर्ती के दौरान कैंडीडेट्स में गजब का उत्साह देखने को मिला। देर रात को ही कैंडीडेट्स भर्ती स्थल पर पहुंच गए थे।
शुरू हुई जोर आजमाइशभरतौल ग्राउंड में सुबह चार बजे टोकन देने के बाद अभ्यर्थियों की प्री हाईट टेस्ट किया गया। फिर जेआरसी टेक्निकल एरिया में अभ्यर्थियों को ट्रेड वाइज बांटकर सुबह करीब सात बजे दौड़ शुरू हुई। अभ्यर्थियों की संख्या के मद्देनजर एक राउंड में करीब डेढ़ सौ अभ्यर्थियों की रेस हुई। उसके बाद मेजरमेंट, बॉयोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के बाद सर्टिफिकेट की जांच की गई। थर्सडे को सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल फ्राइडे को होगा। मेडिकल में फिट पाए जाने पर उन्हें रिटेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड दिया जाएगा।
बनाया गया ग्रीवांस सेल भर्ती के दौरान अभ्यर्थी को किसी भी राउंड में कोई समस्या न हो इसके लिए ग्रीवांस एंड कंप्लेंट सेल भी आर्मी अधिकारियों ने तैयार किया। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में कैंडीडेट्स आते हैं ऐसे में उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए ग्रीवांस सेल बनाया गया था। खास बात यह है कि इस सेल में कैंडीडेट्स अपनी हर तरह की क्वेरीज शांत कर पाएंगे। 330 सेलेक्टथर्सडे हुई आर्मी सीधी भर्ती रैली में शाहजहांपुर के करीब 6 हजार अभ्यर्थियों ने दम दिखाया। देर शाम तक चली भर्ती प्रक्रिया में सैनिक जीडी, क्लर्क, तकनीक और ट्रेडमेन में करीब 330 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। इन्हें फ्राइडे को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। दूसरी ओर ग्रीवांस सेल में हाईट, चेस्ट की कंप्लेंट पर अभ्यर्थियों को दोबारा रीटेस्ट किया गया। पूरे डॉक्यूमेंट साथ न लाने वाले कैंडीडेट्स को तीन दिनों के भीतर डॉक्यूमेंट जमा करने की हिदायत दी गई है।
पकड़ में आया फर्जी वाड़ा भर्ती के पहले ही दिन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जिसमें कैंडीडेट्स फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर शमिल होने के लिए आया था। रजिस्ट्रेशन के दौरान अधिकारियों ने फर्जी कैंडीडेट को धर दबोचा। अधिकारियों ने बताया कि शाहजहांपुर के थाना धनावटी निवासी वीरेंद्र सिंह स्थानीय निवासी राम शंकर की मार्कशीट पर अपनी फोटो चिपकाकर लाया था। अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ में उसने बताया कि गलती से दूसरे की मार्कशीट पर फोटो चिपका दी। जबकि उसके पास ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स हैं। लेकिन जांच के दौरान उसके पास डॉक्यूमेंट नदारद मिले। जिसके बाद वीरेंद्र के खिलाफ आर्मी ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया में होंगे अहम बदलावआर्मी सीधी भर्ती प्रक्रिया में दलालों की सक्रियता के मद्देनजर एआरओ हेड ऑफिस की ओर से कई बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर संदीप सहगल ने बताया कि आगामी वर्षो की भर्ती प्रक्रिया में सबसे अहम अभ्यर्थियों के डाटा रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया जाना है। ताकि एक क्लिक पर फर्जीवाडे की जांच हो सके। इसके लिए वेबसाइट डेवलप की जा रही है। दूसरी ओर ओएमआर टेस्ट फॉर्मेट की जगह सीबीईटी 'कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन टेस्ट' अप्लाई किया जाएगा। साथ ही क्लर्क ग्रेड की भर्ती में दौड़ के बजाय कंप्यूटर टेस्ट कराने की तरफ भी इशारा किया। उन्होंने बताया कि भर्ती का रिजल्ट न्यूजपेपर में पब्लिश किया जाएगा। साथ ही उसे ऑनलाइन भी उपलब्ध करवाया जाएगा।